दिल्ली में सियासी उठापठक के बीच शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने एक और बड़ा एलान किया। केजरीवाल का कहना है कि अगर दिल्ली में चौथी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि छात्रों को किराए में 50% की छूट दिए जाने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केजरीवाल ने कहा कि बस और मेट्रो के किराए का ख़र्च अब शिक्षा में रुकावट नहीं बनेगा। हमारी सरकार बनने पर हम स्कूल-कॉलेज के छात्रों के लिए बसों में मुफ्त सफर शुरू करेंगे और मेट्रो किराए में भी रियायत देंगे।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी पूर्वांचल समाज की इज्जत करती है। आप ने पूर्वांचल समाज के लिए काम किया है। इस चुनाव में हमने 12 पूर्वांचलियों को टिकट दिए। भाजपा पूर्वांचल समाज को बड़े तिरस्कार की नजर से देखती है। उन्हें बांग्लादेशी और रोहिंग्या कहती है। भाजपा के प्रवक्ता ने पूर्वांचल से आने वाले हमारे विधायक ऋतुराज झा को नेशनल TV चैनल पर बहुत ही गंदी गाली दी। भाजपा बताए, उन्होंने पिछले 10 साल में पूर्वांचल समाज के लिए क्या किया है।
वहीं, आम आदमी के सांसद संजय सिंह ने कहा, भाजपा प्रवक्ता शहजाद पुनावाला ने पूर्वांचल से आने वाले मैथिल ब्राह्मण प्रवक्ता ऋतुराज झा को गाली दी। उन्होंने पूरे समाज को गाली दी है। भाजपा ने 70 में से मात्र 5 पूर्वांचलियों को टिकट दिया है, जबकि आप ने 12 पूर्वांचलियों को अपना उम्मीदवार बनाया है। पूर्वांचल समाज इन गालियों का बदला 5 फरवरी को अपने वोट से लेगा।
'कांतारा चैप्टरा 1' फिल्म दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है। रिलीज के पहले दिन…
भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर सुप्रीम कोर्ट के अंदर हुए हमले की विपक्षी…
मध्य प्रदेश में हड़कंप मचा देने वाले कफ सिरप कांड में मप्र सरकार ने बड़ा…
युवा कांग्रेस ने आज उत्तराखंड में सदस्यता और चुनाव अभियान का शुभारंभ किया। इस दौरान भारतीय युवा कांग्रेस…
यूपी में चार आईपीएस अफसरों के तबादले किए गए हैं। रघुवीर लाल कानपुर के कमिश्नर…
उत्तराखंड में आज मौसम ने फिर करवट बदली। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आज…