जानिए कहां लगा रोजगार मेला, बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

अल्मोड़ा : सहायक सेवायोजन अधिकारी भगवती धर्मशक्तू ने बताया कि जनपद अल्मोड़ा के समस्त शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों जिनकी व्यावसायिक शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं आई0टी0आई0 तथा स्नातक बीई तथा बीटेक एवं एमई, एमटेक के स्टुडेन्ट ट्रेनी पद हेतु सिडकुल पंतनगर एवं रूद्रपुर में रोजगार के अवसर उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि 18 से 26 आयु वर्ग के उल्लिखित शैक्षिक योग्यताधारी युवाओं के लिए दिनॉंक 06 जुलाई, 2022 को प्रातः 10:00 बजे से क्षेत्रीय सेवायोजन, कार्यालय अल्मोड़ा पंo जनार्दन जोशी आई0टी0आई0 अल्मोड़ा नियर आकाशवाणी में रोजगार मेले का आयोजना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में मिन्डा कॉर्पोरेशन, राने टीoआरoडब्लूo तथा एडविक हाईoटैकo लिo के लिये 1000 अस्थायी नियुक्तियां की जानी है। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 10,340 रू0 प्रतिमाह वेतन तथा स्टाईफण्ड व अन्य भत्ते अनुमन्य होंगे, पदों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी दिनॉंक 06 जुलाई, 2022 को प्रातः 10 बजे क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, अल्मोड़ा पं0 जनार्दन जोशी आई0टी0आई0 अल्मोड़ा नियर आकाशवाणी में अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र व छाया प्रतियों (बायोडाटा) के साथ उपस्थित हो सकते हैं इसके लिए कोई भी मार्ग व्यय देय नहीं होगा। उन्होंने बताया कि मास्क एवं सोशल डिस्टेसिंग के दिशा निदेशों का पालन करने वालों को ही रोजगार मेले में प्रवेश अनुमन्य होगा।

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours