भारत के राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस के 75 वीं वर्षगांठ को हर्षोल्लास से सिर्फ लालकिले तक सीमित ना रखते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के इस बार “हर घर तिरंगा” के आवाहन को पूरे जोश और उत्साह से देश का हर नागरिक मना रहा है।
देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना से देहरादून जनपद के विख्यात कोचिंग सेंटर ” मानस स्टडीज के प्रबंधकों, शिक्षकों और छात्रों ने आज बड़े उत्साह के साथ रैली निकाल कर तिरंगा हाथ में लेकर देश और समाज में देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक मनीष सहगल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हमें आज़ादी की सही व्याख्या तभी सही मायने में साकार होगी जब हम सभी अपनी संस्कृति से जुड़े रहे, अपने रीति रिवाजों का आदर करें और देशहित में अपने देश की बनी हुई वस्तुएं उपयोग करेंगे। उन्होंने कवि माखनलाल चतुर्वेदी जी की कविता,” पुष्प की अभिलाषा ” का व्याख्यान करते हुए कहा कि जिस तरह एक पुष्प की सिर्फ़ एक चाह होती है कि हे वन माली तुम मुझे तोड़कर उस मार्ग पर फेंक देना जिस मार्ग पर वीर देशभक्त, शूरवीर मेरी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने आप को अर्पण करने जा रहे हों , ठीक उस पुष्प की तरह हमें भी अपने कर्म और कर्तव्यों को इस तरह से समायोजित करना होगा जिससे हमारा जीवन हमारे देश और समाज के कल्याण हेतु काम आ सके।
+ There are no comments
Add yours