देहरादून: जनवरी का पहला सप्ताह की शुरुआत है और ठंड पूरे जोर और शबाब पर है पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्र में शीत लहर इन सबके बीच पड़ रही कड़ाके की ठंड के साथ उत्तराखंड राज्य मौसम विभाग ने एक बार फिर राज्य के लिए तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया है।
तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि राज्य के उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपद तथा उसे लगे हुए जनपदों के मैदानी क्षेत्रों के कुछ भागों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है सुबह 6:30 से 9:00 तक का जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के मैदानी क्षेत्रों में भी माध्यम से घना कोहरा छाया रहेगा।
उधर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक हल्की हवाओं और सिंधु-गांग के मैदानी इलाकों में सतह के करीब ज्यादा नमी के कारण इस समय कोहरा सामान्य है। हिमाचल से पश्चिम दिशा की तरफ बहने वाली हवाओं के चलते उत्तर भारत के मैदानी इलाकों, पश्चिमोत्तर और निकटवर्ती मध्य भारत के क्षेत्रों में अगले दो दिन के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री तक की गिरावट आने की संभावना है
+ There are no comments
Add yours