खेल

मुंबई इंडियंस के तिलक वर्मा का रिटायर्ड आउट होना आईपीएल 2025 में विवाद का कारण बना

आईपीएल 2025 में भी विवादों का दौर शुरू हो चुका है। शुक्रवार को लखनऊ सुपर जाएंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में एक ऐसा फैसला लिया गया, जिसने क्रिकेट जगत को चौंका कर रख दिया। दरअसल, मैच में एक अहम मोड़ पर मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या से बातचीत करने के बाद बल्लेबाज तिलक वर्मा ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला लिया। उस वक्त मुंबई को जीत के लिए सात गेंद में 24 रन की जरूरत थी। इस फैसले ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।

फैंस तिलक के इस फैसले को समझ नहीं पा रहे हैं, जबकि तिलक काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और मुंबई के लिए वह इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर मैदान पर आए थे। तिलक की जगह मिचेल सैंटनर बल्लेबाजी के लिए आए जो कि बड़े हिट्स के लिए नहीं जाने जाते हैं। नतीजा यह हुआ कि 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर सैंटनर दो रन ले पाए। आखिरी छह गेंद पर मुंबई को जीत के लिए 22 रन की दरकार था, लेकिन टीम नौ ही रन बना सकी। न तो हार्दिक और न ही सैंटनर आखिरी ओवर में कोई बड़ी हिट लगा पाए। मुंबई की टीम लखनऊ के खिलाफ 12 रन से हार गई।

दरअसल, पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई की शुरुआत तो अच्छी नहीं रही, लेकिन नमन धीर के 24 गेंद में 46 रन और सूर्यकुमार यादव के 43 गेंद में 67 रन ने मुंबई को 150 के पार पहुंचाया। इन दोनों के आउट होने के बाद जिम्मेदारी तिलक और हार्दिक पर आई, लेकिन 19वें ओवर की आखिरी गेंद से पहले अचानक तिलक रिटायर्ड आउट होकर अचानक पवेलियन लौटते दिखे। उस वक्त वह 23 गेंद में दो चौके की मदद से 25 रन बनाकर खेल रहे थे। तिलक के रिटायर्ड आउट होने के फैसले ने खुद मुंबई के खिलाड़ियों को भी चौंका दिया। सूर्यकुमार यादव कोच जयवर्धने की ओर इशारा करते हुए कहते हुए दिख रहे थे कि ये क्या है? ऐसा क्यों हो रहा है? इस पर जयवर्धने ने उनकी कान में कुछ कहा। फैंस ने इस मामले पर ट्वीट करते हुए कहा कि अगर मुंबई के पास लोअर ऑर्डर में कीरोन पोलार्ड या ड्वेन ब्रावो जैसे हार्ड हिटर्स होते तो यह फैसला जायज था, लेकिन सैंटनर के लिए तिलक को रिटायर्ड आउट करने का फैसला समझ से परे है।

तिलक आईपीएल में रिटायर्ड आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज बने। उनसे पहले आर अश्विन (2022), अथर्व तायदे (2023), साई सुदर्शन (2023) ऐसा कर चुके हैं। मैच के बाद कप्तान हार्दिक से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने सफाई पेश करते हुए कहा, ‘ऐसा होना ही था, क्योंकि हमें बड़े हिटस् की जरूरत थी। तिलक ऐसा कर पाने में समर्थ नहीं थे। क्रिकेट में कुछ ऐसे दिन आते हैं जब आप पूरी कोशिश करते हैं, लेकिन आपसे नहीं हो पाता है। मुझे लगता है कि यह फैसला खुद ही यही जाहिर करता है कि हमने ऐसा क्यों किया। मैं किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराना चाहता। इस विफलता की जिम्मेदारी पूरी बैटिंग यूनिट को लेनी चाहिए। मैं हार की जिम्मेदारी लेता हूं। एक बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम कमतर रह गए।’

आश्चर्य की बात तो यह है कि तिलक का आईपीएल में 143.14 और टी20 में 155.08 का स्ट्राइक रेट है। वह एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और टी20 में लगातार दो शतक लगा चुके हैं। तिलक के जाने पर बल्लेबाजी करने आए सैंटनर दो गेंद में दो रन बना सके। वहीं हार्दिक 16 गेंद में 28 रन बनाकर नाबाद रहे। रोहित शर्मा इस मैच का हिस्सा नहीं थे। उन्हें नेट्स के दौरान घुटने पर चोट लगी थी। इससे पहले मिचेल मार्श के 31 गेंद में 60 रन और एडेन मार्करम के 38 गेंद में 53 रन की बदौलत लखनऊ ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 203 रन का स्कोर बनाया था। आयुष बदोनी ने 19 गेंद में 30 रन और डेविड मिलर ने 14 गेंद में 27 रन की पारी खेली थी। हार्दिक ने पांच विकेट झटके।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

धार्मिक ग्रंथों के अपमान पर सख्त होगा कानून, पंजाब सरकार लाएगी विधेयक

धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर कानून: सजा को लेकर नहीं बनी सहमति, बिल की राह…

3 weeks ago

दिल्ली में पार्किंग को लेकर MCD का बड़ा फैसला, अफसरों को फटकार लगाई

चांदनी चौक पार्किंग घोटाला: तय शुल्क से पांच गुना वसूली पर MCD सख्त, निरीक्षण शुरू…

3 weeks ago

उत्तर प्रदेश: सार्वजनिक उद्यम कर्मियों के महंगाई भत्ते की दरें बढ़ीं

सार्वजनिक उद्यमों के कार्मिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता, एक जनवरी 2025 से होगा लागू प्रदेश…

3 weeks ago

चट्टान से गिरी महिला की मौत, कर्णप्रयाग में DDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन

चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक स्थित गड़सीर गांव की एक महिला की जंगल में घास…

3 weeks ago

उत्तराखंड: चमोली के मुख गांव में बादल फटा, SDRF टीम मौके पर

चमोली में बादल फटा, SDRF रवाना, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट चमोली जिले…

3 weeks ago

86 साल की उम्र में आनंद सिंह का निधन, पूर्वांचल की राजनीति में था खासा दबदबा

पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद सिंह का निधन, 'यूपी टाइगर' के रूप में लोकप्रिय रहे दिग्गज…

3 weeks ago