उत्तराखण्ड

नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहर ‘ओल्ड लंदन हाउस’ जलकर राख, भीषण आग में बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत

नैनीताल: झील नगरी नैनीताल के मल्लीताल मोहनको स्थित एक ऐतिहासिक धरोहर “ओल्ड लंदन हाउस” बुधवार की रात भीषण आग की चपेट में आ गया। तीन मंजिला यह इमारत करीब 162 साल पुरानी थी। आग इतनी भयावह थी कि पूरा भवन धू-धू कर जल गया और उसमें रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। यह महिला मशहूर इतिहासकार प्रो. अजय रावत की बड़ी बहन शांता (शानो) देवी बताई जा रही हैं। इस हादसे ने न सिर्फ एक परिवार को अपूरणीय क्षति दी बल्कि नैनीताल की ऐतिहासिक धरोहर को भी हमेशा के लिए खो दिया।

हादसा कैसे हुआ?

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बुधवार रात करीब पौने दस बजे भवन से अचानक धुआँ और आग की लपटें उठती देखी गईं। आसपास के लोगों और पास के रेस्टोरेंट संचालकों ने फौरन दमकल विभाग को सूचना दी और मौके पर पहुँचकर बचाव प्रयास शुरू किया। इसी दौरान कुछ साहसी युवाओं ने जान जोखिम में डालकर भवन में प्रवेश किया और शांता देवी के बेटे निखिल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन आग और घने धुएँ के चलते वे आगे तक नहीं पहुँच पाए।

दमकल विभाग की चुनौती

आग की लपटें तेज हवाओं के कारण तेजी से फैलती गईं। रात 11 बजे तक पूरा भवन आग में घिर चुका था। दमकल टीम मौके पर पहुँची, लेकिन सबसे बड़ी समस्या यह थी कि नजदीकी हाईड्रेंट खाली मिला। इस वजह से आग बुझाने का काम और मुश्किल हो गया। दमकल विभाग को अपने वाहनों में मौजूद पानी से ही मशक्कत करनी पड़ी। करीब साढ़े 12 बजे तक कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

जली हुई लाश मिली

आग बुझने के बाद जब टीम भवन के अंदर पहुँची तो वहां एक महिला का जला हुआ शव बरामद हुआ। शव बुरी तरह जल जाने से पहचान कठिन हो गई थी, लेकिन माना जा रहा है कि यह शव भवन की मालकिन और प्रो. अजय रावत की बहन 85 वर्षीय शांता देवी का है। यह खबर सुनते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

“ओल्ड लंदन हाउस” का इतिहास

यह भवन केवल एक मकान नहीं बल्कि नैनीताल की पहचान था। साल 1863 में इसका निर्माण अंग्रेजी शासनकाल में हुआ था। उस समय नैनीताल ब्रिटिश नॉर्थ प्रॉविंस की राजधानी थी और इस भवन का इस्तेमाल सरकारी आवास के रूप में किया जाता था। ऊपरी मंजिल में अंडर सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी, दूसरी मंजिल में लिपिक वर्ग और भूतल पर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी रहते थे। स्वतंत्रता के बाद भी यह भवन शहर की ऐतिहासिक धरोहरों में गिना जाता था।

लोग स्तब्ध, परिवार सदमे में

स्थानीय लोगों का कहना है कि “ओल्ड लंदन हाउस” केवल एक मकान नहीं, बल्कि नैनीताल के गौरव और इतिहास का प्रतीक था। इस आग ने न सिर्फ एक बुजुर्ग महिला की जान ले ली, बल्कि एक अमूल्य धरोहर को भी समाप्त कर दिया। प्रो. अजय रावत का परिवार इस हादसे से गहरे सदमे में है।

कारणों की जांच जारी

फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। पुलिस और दमकल विभाग की टीम जांच में जुटी है। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से आग भड़की हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच के बाद ही होगी।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ का बड़ा आदेश — 48 घंटे में हटें स्वामी राम भद्राचार्य के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने जगतगुरु स्वामी राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट के कुलपति…

4 months ago

नगर विकास मंत्री एके शर्मा का सख्त रुख — “सरकारी जमीन का एक इंच भी नहीं रहेगा कब्जे में”

बरेली में मजार की आड़ में अवैध तरीके मार्केट बनाने के सवाल पर नगर विकास…

4 months ago

दीपावली से पहले दून में सख्त सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान जारी किया

आगामी धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और गोवर्धन पूजा जैसे प्रमुख त्योहारों के मद्देनजर पुलिस और…

4 months ago

यूकेएसएसएससी परीक्षा रद्द करने का बड़ा फैसला, जांच रिपोर्ट सौंपी गई मुख्यमंत्री धामी को

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा को रद्द करने का बड़ा फैसला…

4 months ago

‘कांतारा चैप्टर 1’ के फैंस का थिएटर में दैव रूप में प्रवेश, सोशल मीडिया पर बंटा रिएक्शन

'कांतारा चैप्टरा 1' फिल्म दर्शकों को काफी प्रभावित कर रही है। रिलीज के पहले दिन…

4 months ago

सोनिया गांधी का बयान: मुख्य न्यायाधीश पर हमला लोकतंत्र की आत्मा पर प्रहार

भारत के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई पर सुप्रीम कोर्ट के अंदर हुए हमले की विपक्षी…

4 months ago