उत्तर प्रदेश

लठामार होली में नंदगांव हुआ रंगों से सराबोर, हुरियारिनों की लाठियों से मचाई धूम

उत्तर प्रदेश:-  कान्हा की क्रीड़ास्थली नंदगांव रविवार को लठामार होली के रंगों से सराबोर दिखी। नंदगांव की गलियों में प्रेम, भक्ति और उल्लास के संगम के बीच जैसे ही श्रीजी स्वरूप पताका के इशारे के साथ लठामार होली का शुभारंभ हुआ, वैसे ही हुरियारिनों की लाठियों की तड़तड़ाहट और अबीर-गुलाल की बौछार से पूरा नंदगांव गुंजायमान हो उठा। लठामार होली के लिए सुबह से ही तैयारियों शुरू हो गईं। घर-घर टेसू के फूलों के रंग बनाए गए। दोपहर करीब ढाई बजे बरसाना से राधारानी के स्वरूप हुरियारों के जत्थे राधारानी स्वरूप पताका लिए नंदगांव पहुंचे। यशोदा कुंड पर सबसे पहले हुरियारों ने भांग-ठंडाई का आनंद लिया और फिर सिर पर पगड़ी बांधकर लाठियों के प्रहार सहने के लिए खुद को तैयार किया।

शनिवार को बरसाना में नंदगांव के हुरियारों की हार का हिसाब भी चुकता करने का समय आ गया था। रविवार को बरसाना के हुरियारे नंदभवन के लिए चले। जैसे ही वे भूरे का थोक पार कर नंदभवन पहुंचे, वहां गोप-ग्वालों ने रंग-गुलाल से सराबोर कर उनका स्वागत किया। ड्रमों और बडे़ बडे़ पिचकराओं से प्राकृतिक रंग डाला गया। पूरे नंदभवन में होली के पद फगुवा दे मोहन मतवारे फगुवा दे। ब्रजकी नारी गावे गारी, तुम दो बापनके बिचवारे। फगुवा दे। आदि की गूंज सुनाई देने लगी और अबीर-गुलाल से हवा भी रंगीन हो उठी।

नंदभवन में करीब एक घंटे तक रंगों की मस्ती के बाद हुरियारों ने नंदगांव की गोपियों के साथ ठिठोली शुरू कर दी। पारंपरिक रस्मों के तहत संयुक्त समाज गायन में हुरियारों ने कान्हा को प्रेम भरी गालियां सुनाईं। रंगीली गली और लट्ठमार होली चैक में सजी-धजी हुरियारिनें लाठियां लेकर हुरियारों का इंतजार करने लगीं। हुरियारों ने गोपियों को छेड़ते हुए उकसाया, फिर क्या था। जैसे ही समाज गायन का संकेत मिला, लाठियों की तड़तड़ाहट गूंज उठी। नंदगांव की हुरियारिनें पूरी शक्ति से बरसाना के हुरियारों पर लाठियां बरसाने लगीं। हुरियारे अपनी ढालों से प्रहारों को रोकते हुए हंसते-मुस्कुराते नजर आए। शाम ढलते ही समाज ने संकेत दिया कि सूर्यदेव अस्त हो रहे हैं, अब लठामार होली को विराम देना चाहिए। जैसे ही यह आदेश मिला, हुरियारों ने हुरियारिनों के पैर छूकर हंसी-ठिठोली के लिए क्षमा मांगी।

रविवार को सारा नंदगांव लठामार होली के अनुपम दृश्य का गवाह बना। हजारों श्रद्धालु सुबह से ही नंदभवन में इकट्ठा हो गए थे। गलियों में गुलाल और रंग बहने लगे। श्रद्धालुओं ने भीगकर होली का आनंद लिया और पूरे वातावरण में राधे-राधे और नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की की गूंज सुनाई देने लगी। होली के इस अद्भुत आयोजन को देखने के लिए देश-विदेश से भक्त नंदगांव पहुंचे थे। जैसे ही लाठियों की तड़तड़ाहट और रसियाओं की धुन खत्म हुई, श्रद्धालु इस अनोखी होली को देखकर धन्य हो गए।

लठामार होली में अनुभव की शक्ति और युवाओं की ऊर्जा का एक अद्भुत संगम देखने को मिला। दरअसल, असली दम उम्र से नहीं, बल्कि साधना और परंपरा से आता है। लठामार होली सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि परंपरा और संस्कृति का हिस्सा है। इसमें भाग लेने वाले केवल शारीरिक शक्ति से ही नहीं, बल्कि मनोबल और अभ्यास से भी आगे बढ़ते हैं। बुजुर्ग हुरियारिनों का उत्साह व लाठियां भांजना इस बात का प्रमाण है कि उम्र चाहे कितनी भी हो, अभ्यास और परंपरा का साथ हो तो हर चुनौती का सामना किया जा सकता है।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

PM किसान सम्मान निधि: उत्तराखंड में 8 लाख से ज़्यादा किसानों के खाते में पहुंची 20वीं किस्त

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं…

2 weeks ago

बढ़ी चुनाव कर्मियों की सैलरी: निर्वाचन आयोग ने BL0 का पारिश्रमिक दोगुना किया, ERO-AERO का मानदेय भी निर्धारित

भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए…

2 weeks ago

जोशीमठ भूस्खलन: हेलंग के पास टीएचडीसी प्रोजेक्ट साइट पर पहाड़ गिरा, 4 श्रमिकों को चोटें

चमोली जिले के जोशीमठ स्थित हेलंग के पास टीएचडीसी की सहायक कंपनी एचसीसी की जल…

2 weeks ago

सुल्तानपुरी दौरे पर CM रेखा गुप्ता का वादा: “जर्जर फ्लैट्स की जगह सबको मिलेगा अपना पक्का घर”

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार सुबह सुल्तानपुरी में डीडीए द्वारा बनाए गए फ्लैट्स का निरीक्षण…

2 weeks ago

डिजिटल निगरानी से सुधरेगी सफाई: झारखंड में कचरा गाड़ियों में लगेगा ट्रैकिंग सिस्टम

झारखंड के विभिन्न नगर निकायों को लंबे समय से मिल रही कचरा उठाव में अनियमितता…

2 weeks ago

किसानों को सौगात: बिहार में किसान उत्सव दिवस, शिवराज सिंह ने कहा- मोदी सरकार अन्नदाताओं के साथ

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बिहार दौरे पर हैं। वे पटना के…

2 weeks ago