हरिद्वार में डेंगू के दो नए मरीज सामने आए हैं। जिले में अब तक 17 डेंगू मरीज मिल चुके हैं। नए मिले मरीजों में एक रुड़की व दूसरा बहादराबाद ब्लॉक का है। इसके अलावा मेला अस्पताल में पहुंचे तीन मरीजों की रैपिड जांच भी पॉजिटिव आई है। हालांकि अभी इनकी एलाइजा जांच कराई जानी है।
डेंगू को लेकर संवेदनशील माने जाने वाले हरिद्वार जिले पर स्वास्थ्य विभाग की खासी नजर है। अभी तक जिले के अलग-अलग हिस्सों में डेंगू के 17 मरीज मिल चुके हैं। इनमें से कुछ का अस्पताल तो कुछ का घर में उपचार चल रहा है। कुछ पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।
बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिले के अलग-अलग हिस्सों से डेंगू के 69 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमे दो की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई हैं। जिसमें एक रुड़की ब्लॉक के ग्राम पंचायत कोटा मुरादनगर व दूसरा बहादराबाद ब्लॉक के भेल सेक्टर चार का रहने वाला है। विभागीय टीम की तरफ से डेंगू प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाने के साथ कीटनाशकों का छिड़काव किया गया है। कुछ घरों के गमले और कूलर से डेंगू का लार्वा भी नष्ट किया गया है।
एलाइजा जांच है जरूरी
इधर, मेला अस्पताल में उपचार को पहुंचे तीन नए मरीजों की रैपिड जांच पॉजीटिव पाई गई है। तीनों का उपचार किया जा रहा है। रैपिड जांच में पॉजिटिव पाए गए मरीजों की एलाइजा रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उन्हें डेंगू मरीज माना जाएगा। विभागीय अधिकारियों की मानें तो डेंगू मरीजों के लिए रैपिड के बाद एलाइजा जांच जरूरी है।
बुधवार को 69 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। दोनों का उपचार शुरू कर दिया गया है। जिन स्थानों पर डेंगू के मरीज मिले हैं वहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कीटनाशकों का छिड़काव करने के साथ लोगों को डेंगू से बचने के लिए जागरूक कर रही है। डेंगू से निपटने के लिए विभाग की पूरी तैयारी है। -डॉ. गुरुनाम सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी हरिद्वारI
+ There are no comments
Add yours