ऋषिकेश:- चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल से कराने की तैयारी है। अगर इस दिन किसी वजह से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हो पाए तो अगले दिन से इसे शुरू करा दिया जाएगा। वहीं, मंडलायुक्त पांच अप्रैल को चारधाम यात्रा तैयारी की व्यवस्थाओं को परखेंगे। यात्रा से सीधे जुड़े और अन्य जिलों के अधिकारियों के साथ उनकी बैठक होगी। तीस अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही चारधाम यात्रा विधिवत शुरू हो जाएगी। चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य किया गया है। रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया के तहत होने हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया इन दिनों चल रही है।
पिछली बार रजिस्ट्रेशन को लेकर कई समस्याएं सामने आई थी। इस बार साठ फीसदी रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और चालीस फीसदी ऑफलाइन होने हैं। ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन यात्री उत्तराखंड पहुंचने के बाद इसके लिए बनाए गए काउंटरों पर करा सकते हैं। ऋषिकेश में यात्रा बस अड्डे पर स्थित ट्रांजिट कैंप में ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन कराए जाएंगे।
ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 25 अप्रैल से कराने की तैयारी है। इसे जरूरत के आधार पर एक दिन आगे खिसकाया जा सकता है। वहीं, मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय पांच अप्रैल को यात्रा ट्रांजिट कैंप में चारधाम यात्रा तैयारियों को लेकर बैठक करेंगे। पांच फरवरी को यात्रा को लेकर शुरूआती बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों की समीक्षा होगी। पांच फरवरी की बैठक में मंडलायुक्त ने पंद्रह अप्रैल तक यात्रा से जुड़ी सभी व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। बैठक में यात्रा से जुड़े सीधे जिलों चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के साथ ही देहरादून, टिहरी, पौड़ी के अधिकारी भी शामिल होंगे। इस बैठक में केवल अधिकारी शामिल रहेंगे। पिछली बैठक में तीर्थ पुरोहित, परिवहन कारोबारी भी बुलाए गए हैं। पुरोहितों और अन्य संस्थाओं के साथ संबंधित जिलों के अधिकारी बैठक करेंगे।
धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी पर कानून: सजा को लेकर नहीं बनी सहमति, बिल की राह…
चांदनी चौक पार्किंग घोटाला: तय शुल्क से पांच गुना वसूली पर MCD सख्त, निरीक्षण शुरू…
सार्वजनिक उद्यमों के कार्मिकों का बढ़ा महंगाई भत्ता, एक जनवरी 2025 से होगा लागू प्रदेश…
चमोली जिले के नारायणबगड़ ब्लॉक स्थित गड़सीर गांव की एक महिला की जंगल में घास…
चमोली में बादल फटा, SDRF रवाना, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट चमोली जिले…
पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद सिंह का निधन, 'यूपी टाइगर' के रूप में लोकप्रिय रहे दिग्गज…