कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग के पास कुछ दिनों से जमीन के नीचे से दुर्गंध भरी गैस निकल रही है। गैस से जहां आस पास के लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है वहीं जमीन के भीतर से निकल रही इस गैस को लेकर क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
दरअसल, कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग से लाट सरैया की ओर जाने वाले मार्ग पर करीब चार फिट के गोलंबर में जमीन के नीचे से गैस निकल रही है। जमीन के नीचे शाही नाला है और आरओबी निर्माण के कारण शाही नाला की शुद्धि लेने वाला कोई नहीं है।
क्षेत्र में चर्चा है कि शाही नाला अंदर से चोक कर गया है। जिसके अंदर मिथाइल गैस रिसाव कर रही है। कज्जाकपुरा रेलवे क्रासिंग के पास रहने वाले राजू सोनकर, कल्लू सोनकर, मिनाक्षी देवी, पूनम, जितेंद्र कुमार, संजय गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार दोपहर में जमीन के नीचे से गैस तेज आवाज कर निकल रही थी।
जिससे सभी भयभीत हो गए। जमीन के नीचे से अब भी रह रह कर दुर्गंध भरी गैस निकल रही है।
+ There are no comments
Add yours