जोशीमठ:- जोशीमठ के जंगल में अचानक आग लग गई और पेट्रोल पंप के पास तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंचे। आग इतनी विकराल थी कि उसे बुझाने में करीब चार घंटे लग गए। यदि समय पर आग नहीं बुझती तो बड़ी घटना हो सकती थी। वहीं नंदप्रयाग में एक टिन शेड में आग लग गई जिसे फायर ब्रिगेड ने बुझाई।
बुधवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि बदरीनाथ हाईवे पर जोशीमठ के पेट्रोल पंप के पास जंगल में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंचे और चार घंटे की मशक्कत के बाद आग को बुझा दिया। वहीं नंदप्रयाग के झूलाबगड़ के पास एक टिन शेड में आग लग गई। इसमें शेटरिंग का सामान (लकड़ी व लोहा) रखा था। सूचना पर गोपेश्वर से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और देर रात तक आग बुझा दी।
बृहस्पतिवार सुबह प्रभारी फायर सर्विस गोपेश्वर प्रदीप त्रिवेदी ने मौके पर घटनास्थल का निरीक्षण भी किया। इधर, उर्गम घाटी में सलना के जंगलों में लगी आग को नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क वन प्रभाग के कर्मियों ने बुझा दिया है।
आदिबदरी तहसील के जुलगढ़ गांव के ऊपरी जंगल बीते बुधवार शाम से जल रहे हैं। वहीं बेनीताल के निचले क्षेत्र में लगी आग से बेनीताल के घने जंगलों पर भी संकट है। ग्रामीणों का कहना है कि बुधवार शाम से लगी आग को बुझाने के लिए कोई भी वन कर्मी नहीं पहुुंचा। प्रधान यशवंत भंडारी ने बताया कि आग लगने की सूचना वन विभाग को दे दी गई है। वहीं इससे पूर्व रंडोली और भलसों के जंगलों में आग लगी रही। लगातार आग लगने से आदिबदरी और आस पास के गांवों में तेज गरमी का अहसास हो रहा है।
+ There are no comments
Add yours