हरिद्वार: जिला अस्पताल के संविदा चिकित्सक डॉ गोपाल गुप्ता की हत्या में शामिल तीन आरोपियों का देर रात बहादराबाद पुलिस सामना सामना हो गया। चेकिंग के दौरान रोकने पर आरोपियों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। घेराबंदी करने के बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। आधी रात मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने डॉक्टर की हत्यारोपियों से विस्तृत पूछताछ भी की है।
बहादराबाद क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी खेत में डॉक्टर का शव बरामद हुआ था। जिसकी पहचान डॉक्टर गोपाल गुप्ता निवासी लक्सर हरिद्वार के रूप में हुई थी। डॉ गोपाल जिला अस्पताल में पिछले एक साल से संविदा पर तैनात थे और 30 जनवरी को उनकी संविदा का अंतिम दिन था। इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने के साथ-साथ डॉक्टर गोपाल गुप्ता के मोबाइल कॉल डिटेल की जानकारी भी जुटाई है।
जिला अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर दो संदिग्ध डॉ गोपाल गुप्ता के पीछे-पीछे जाते हुए नजर आ रहे हैं। बाद में यही दोनों संदिग्ध शहर के अन्य सीसीटीवी कैमरे में भी दिखाई दिए हैं। ऐसा माना जा रहा है कि डॉक्टर गोपाल गुप्ता की हत्या के पीछे इन्हीं दोनों संदिग्धों का हाथ है। पुलिस उनका हुलिया चिन्हित कराते हुए तलाश में जुटी थी।
पुलिस कर्मियों की टीम ने घेराबंदी करते हुए बदमाशों को सरेंडर करने के लिए ललकारा। मगर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी इस बीच पुलिस की तरफ से जवाबी फायरिंग में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी।
तीसरे आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला समेत अन्य अधिकारियों ने घटना की जानकारी लेते हुए पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की। विस्तृत पूछताछ के बाद बुधवार दोपहर तक डॉक्टर की हत्या का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश:- शाहजहांपुर में लाला काशीनाथ सेठ ज्वैलर्स के चौक क्षेत्र स्थित शोरूम में शनिवार…
टिहरी:- टिहरी के थत्यूड़ में देर रात एक कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे…
देहरादून:- कल से चल रहे बवाल के बाद आज उत्तराखंड के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल…
उत्तर प्रदेश:- शनिवार को भी संगम पर आस्था हिलोर मारती दिखी। हर मार्ग पर श्रद्धालुओं…
बिहार:- मधेपुरा पुलिस ने अपने ही 31 पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।…
दिल्ली:- दिल्ली सरकार ने महिला सम्मान योजना लागू करने की दिशा में काम शुरू कर…