देहरादून:- धनतेरस और दीपावली पर बाजार में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात प्लान तैयार कर लिया है। पलटन बाजार पलटन बाजार, धामावाला बाजार, मच्छी बाजार, पीपलमंडी में भीड़ बढ़ने पर दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए जीरो जोन रहेगा। इन बाजारों में पैदल ही चलना पड़ेगा। पुलिस का खुद भी पैदल गश्त पर अधिक जोर रहेगा। पुलिस ड्रोन के माध्यम से भी यातायात व्यवस्था की निगरानी करेगी। बाजार में घुड़सवार पुलिस भी तैनात रहेगी।
दीपावली पर हर वर्ष खरीदारी करने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है। प्रमुख बाजारों में पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। पुलिस ने जो यातायात प्लान तैयार किया है उसके तहत कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक को नियंत्रण किया जाएगा। नो पार्किंग में खड़े वाहनों पर पुलिस इस बार अधिक से कार्रवाई करेगी। इसके लिए क्रेन यूनिट लगातार भ्रमण पर रहेगी।
यहां रहेंगे डायवर्ट प्वाइंट
यहां बनाए गए हैं पार्किंग स्थल
2.धर्मपुर क्षेत्र से आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
ऐसा भी होगा
शहर के मुख्य स्थल जहां जाम लगने की आशंका
यहां होंगे बैरियर प्वाइंट
भारी वाहन शहर में नहीं होंगे दाखिल
धनतेरस व दीपावली पर भीड़ बढ़ी तो पुलिस शहर के अंदर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा सकती है। इसके लिए यातायात पुलिस शनिवार को बैठक करेगी। इसमें छोटा हाथी सहित सभी तरह के लोडर वाहनों के स्वामियों व ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक करेगी। इसके बाद सभी की सहमति से निर्णय लिया जाएगा। धनतेरस व दीपावली पर 12 बजे के बाद शहर में लोडर वाहनों की एंट्री बंद रह सकती है।
आगामी धनतेरस व दीपावली पर होने वाली भीड़भाड़ को देखते हुए आइजी/यातायात निदेशक अरुण मोहन जोशी ने ने सभी जिलों के वरिष्ठ व पुलिस अधीक्षकों को सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित बनाने के लिए पुलिस की जिम्मेदारी है।
यातायात व स्थानीय पुलिस आपस में समन्वय बनाकर कार्रवाई करें। पर्याप्त संख्या में यातायात व स्थानीय पुलिस बल नियुक्त किया जाए। सभी कर्मियों को ड्यूटी पर भेजने से पूर्व उन्हें सही प्रकार से ब्रीफ किया जाए। दायित्वों के प्रति लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सभी थानाध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में त्योहार के दौरान मुख्य मार्गों में यातायात के दबाव और मुख्य बाजारों में भीड़भाड़ पर चर्चा की। उन्होंने धनतेरस के दिन दोपहर 12 बजे के बाद नगर क्षेत्र में फड़-ठेली और छोटे-बड़े सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों को प्रतिबंधित करने के निर्देश दिए।
इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता कर पर्वों के दौरान प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। सभी थाना प्रभारियों को अग्निसुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करने और मुख्य अग्निशमन अधिकारी देहरादून को फायर टेंडर नियुक्त करने के निर्देश भी दिए गए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज गौचर में 72वॉं राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले…
मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज सचिवालय में व्यय वित्त समिति (ईएफसी) की बैठक की…
देहरादून:- मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने आज Distribution Reform Committee (DRC) के तहत सचिवालय में आरडीएसएस…
देहरादून:- उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) ने देहरादून में…
देहरादून:- राजधानी में प्रदूषण का असर सेहत पर पड़ने लगा है। प्रदूषण से ऑक्सीजन का…
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों के बीच एक बार फिर आम आदमी पार्टी के…