देशभर में हर घर तिरंगा की पहल को जोर-शोर से आगे बढ़ाया जा रहा है ऐसे में देवभूमि उत्तराखंड में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को लेकर लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर स्वतंत्रता दिवस की 75 वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
जिसके तहत बीजेपी पूरे भारतवर्ष में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान चला रही है, ऐसे में उत्तराखंड में भी हर घर तिरंगा अभियान में लोगों ने खूब बढ़-चढ़कर भाग लिया, बदरीनाथ से लेकर केदारनाथ तक इस अभियान का असर देखने को मिला। ‘हर घर तिंरगा’ उत्तराखंडियों के इस जोश को देखते हुए पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि देवभूमि उत्तराखंड में जबरदस्त उत्साह है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीटर हैंडल पर बदरीनाथ धाम में आईटीबीपी जवान द्वारा निकाली जा रही तिरंगा यात्रा के वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा है कि देवभूमि उत्तराखंड में जबरदस्त उत्साह है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लिखा है कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी यह आपके कुशल नेतृत्व से ही संभव हो पाया है कि आज प्रत्येक उत्तराखंडवासी आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में पूरे उत्साह से जुड़ा हुआ है।
उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए आरक्षण को लेकर अंतिम सूची जारी कर दी गई है। देर…
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज "सागर गौरव दिवस" कार्यक्रम में सम्मिलित होने से पहले…
बिहार:- "मैं बदलूंगा बिहार" के सामुहिक उद्घोष से दिल्ली में भारत मंडपम गुंजायमान हो गया।…
उत्तराखंड के चकराता में सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई, जिसे देख पर्यटक रोमांचित हुए। क्रिसमस और नए साल…
राजीव_जैन, एक रियल स्टेट व पैतृक व्यवसाय के साथ आगे बढ़ते हुए व्यवसायी हैं, उनके…
अलीगढ़ के विजयगढ़ में बच्चों को लेकर स्कूल जा रही बस गड्ढे में पलट गई।…