उत्तराखंड में मौसम का मिजाज काफी बदला गया है सुबह से उत्तराखंड में कई जगहों पर झमाझम बारिश हो रही है, वहीं आज सुबह देहरादून में सुबह की शुरूआत बारिश के साथ हुई है अभी भी राजधानी में बारिश जारी हैं। मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के दो जनपद (पौड़ी और नैनीताल) में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। वहीं देहरादून जनपद सहित अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार आज प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी वर्षा के आसार हैं। वहीं, देहरादून, हरिद्वार समेत अन्य कई जिलों में भी भारी वर्षा की आशंका है। इस दौरान मौसम विभाग ने नदी-नालों से दूर रहने और पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
चारधाम यात्रा मार्ग हैं सुचारू
इससे तापमान में भी कुछ गिरावट आई है। चारधाम यात्रा मार्ग सुचारू हैं। जबकि, कुछ ग्रामीण संपर्क मार्गों पर भूस्खलन के चलते आवाजाही बाधित रही। आज मौसम का मिजाज और तल्ख हो सकता है।
नदी-नालों में अचानक उफान आने की आशंका
अन्य जिलों में मध्यम से हल्की वर्षा के आसार हैं। इस दौरान संवेदनशील इलाकों में बड़े भूस्खलन, चट्टाने खिसकने का खतरा है। पर्वतीय मार्गों पर यातायात से बचने की सलाह दी गई है। नदी नालों में अचानक उफान आने की आशंका है। निचले शहरी क्षेत्रों में जलभराव हो सकता है।
+ There are no comments
Add yours