हरदोई:- हरदोई जिले में कासिमपुर थाना क्षेत्र के संडीला-मल्लावां मार्ग पर रविवार रात दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक युवक उन्नाव का निवासी था। रविवार लगभग नौ बजे थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव निवासी राकेश उर्फ छोटू (24) अपने मौसेरे भाई बेहंदर खुर्द निवासी सोनू (25) के साथ जरहा गांव से बाइक से घर आ रहा था।
सामने से बाइक से उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र के नैनपुर गांव निवासी सीबू (22) संडीला जा रहा था। संडीला-मल्लावां मार्ग पर जरहा गांव के पास आमने-सामने बाइकों की भिड़ंत हो गई। बाइक सवार सीबू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। छोटू और सोनू को संडीला सीएचसी भेजा गया। यहां डाक्टरों ने सोनू और छोटू को मृत घोषित कर दिया। सीबू कासिमपुर थाना क्षेत्र के जरियारी गांव निवासी अपने नाना भल्लु के यहां रहता था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी राम लखन ने बताया कि घटना की जानकारी है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours