धर्मनगरी हरिद्वार में शिवरात्रि से पहले ही गंगा घाटों पर कांवड़ियों की भारी भीड़ जुटी हुई है, इसी को देखते हुए एसडीआरएफ की दिन ही नहीं बल्कि रात में भी तैनाती की गई है, वहीं शनिवार देर रात जल पुलिस ने कांगड़ा घाट क्षेत्र में गंगा में डूब रहे दो कांवड़ियों को पानी में डूबते हुए बचाया।
जल पुलिस और एसडीआरफ कांवड मेले में गंगा नदी में डूबने वालों को बचाने के लिए जगह जगह तैनात हैं, वहीं बीती रात करीब साढ़े 10 बजे कांगड़ा घाट क्षेत्र में दिल्ली से आए कुछ कांवड़िए गंगा में नहा रहे थे, इसी दौरान दो कांवड़िए घाट की रेलिंग पारकर गंगा में चले गए और पानी का बहाव तेज होने के कारण दोनों डूबने लगे, इसी दौरान गंगा घाट पर शोर एसडीआरएफ के तैराक जितेंद्र सिंह और शिवम दोनों ने गंगा में छलांग लगा दी, और दो कांवडियों को पानी में डूबते हुए बचा लिया।
+ There are no comments
Add yours