बदायूं:- जिले में तीसरे चरण के नामांकन आज से शुरू हो रहे हैं। पुलिस-प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर ली गई है। इस्लामिया इंटर कॉलेज के सामने बैरियर लगा दिया गया है। कलक्ट्रेट परिसर में बैरिकेडिंग करा दी गई है। प्रत्याशियों के साथ आने वाले समर्थकों को 100 मीटर दूर इस्लामिया इंटर कॉलेज के सामने ही रोक दिया जाएगा। भीड़ बढ़ने पर रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। इस दौरान फोटो और वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।डीएम मनोज कुमार और एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बृहस्पतिवार दोपहर सभी अधीनस्थ अधिकारियों के साथ नामांकन स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने नामांकन कक्ष से लेकर कलक्ट्रेट परिसर और कचहरी के आसपास इलाके की सुरक्षा व्यवस्था देखी। नामांकन के दौरान महाराणा प्रताप तिराहे के आसपास वाहनों को सड़क पर खड़ा नहीं होने दिया जाएगा। तिराहे पर जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेगा।
इसके अलावा अर्द्धसैनिक बल भी तैनात रहेगा। नामांकन कराने वाले सभी प्रत्याशियों के लिए लालपुल तिराहे से लेकर कचहरी मार्ग निर्धारित किया गया। सभी प्रत्याशी इस्लामिया इंटर कॉलेज की ओर से आएंगे। इस्लामिया इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज परिसर को वाहन स्टैंड बनाया गया है।इस्लामिया के सामने ही बैरियर लगाया गया है। यहां से प्रत्याशियों के समर्थकों को आगे जाने नहीं दिया जाएगा। उन्हें बैरियर पर ही रोक दिया जाएगा। कलक्ट्रेट परिसर के प्रवेश द्वार पर सीओ सिटी आलोक मिश्रा, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर गौरव बिश्नोई और कोतवाली इंस्पेक्टर बिजेंद्र सिंह मौजूद रहेंगे। पूरी छानबीन के बाद ही प्रत्याशी कलक्ट्रेट परिसर में दाखिल होंगे। उनकी बाकायदा वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई जाएगी। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी लगातार नजर रखेंगे।
भीड़ बढ़ने पर बाईपास की ओर मोड़े जाएंगे वाहन
बिल्सी मोड़ से शहर की ओर बड़े वाहनों की दिन में नोएंट्री है। इसमें केवल रोडवेज बसों को छूट है। नामांकन के दौरान कचहरी तिराहे पर अगर भीड़ बढ़ती है तो वहां से सभी प्रकार के वाहनाें को बाईपास पर मोड़ दिया जाएगा। रोडवेज आने वाले वाहन बाईपास से होकर सरदार पटेल चौक, खेड़ा नवादा, पुरानी चुंगी होते हुए आएंगे। उसावां, अलापुर, म्याऊ और दातागंज जाने वाले वाहन भी इधर से आएंगे, जबकि बरेली जाने वाले वाहन खेड़ा नवादा से ही अपने गंतव्य को रवाना हो जाएंगे।
नामांकन के दौरान कहीं भी जाम नहीं लगने दिया जाएगा। भीड़ बढ़ने पर बिल्सी मोड़ से सभी प्रकार के वाहनों को बाईपास की ओर मोड़ा जाएगा। इस्लामिया और राजकीय इंटर कॉलेज में वाहन स्टैंड बनाया गया है। इस्लामिया के सामने ही बैरियर लगाया गया है। वहां से भीड़ को आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा।- श्याम नारायण, सीओ ट्रैफिक
+ There are no comments
Add yours