उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता हेमंत द्विवेदी ने नए संसद भवन के लोकार्पण को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर प्रहार करते हुए कहा की विपक्ष देश और प्रदेश की देवतुल्य जनता को भ्रमित करने का कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा की देश के लिए गौरवशाली क्षण से कम नहीं है। उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के निर्माण से भारत में नए युग की शुरुआत बताया। साथ ही उन्होंने इस ऐतिहासिक निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए, कहा की नए युग को नए संसद भवन की जरूरत के आधार पर ही कार्य किया गया है।
वही उन्होंने बताया की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ वर्ष का ऐतिहासिक कार्यकाल रहा, उन्होंने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस तरह देश विकास के नए सोपान तय कर रहा है। पूरे विश्व में 140 करोड़ भारतवासियों का माथा गर्व से ऊंचा हुआ है। विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर के नौ सवालो पर उन्होंने कहा की कांग्रेस तो स्वयं अपनी गुटबाजी से घिरी हुई है और भाजपा के सांगठनिक कार्यक्रमों को देखकर ही घबराई हुई है।
+ There are no comments
Add yours