मुख्यमंत्री ने की घोषणा ₹5 लाख प्रदान किये जाने एवं राज्य संग्रहालय में वीर शहीद केसरी चन्द का चित्र स्थापित किए जाने की

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन देहरादून में वीर शहीद केसरी चन्द के 103वें जन्मोत्सव पर आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि शहीद केसरी चन्द जौनसार बावर के साथ ही सभी उत्तराखण्डवासियों के गौरव हैं। मुख्यमंत्री ने वीर शहीद केसरी चन्द युवा समिति को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए ₹5 लाख प्रदान किये जाने एवं राज्य संग्रहालय में वीर शहीद केसरी चन्द का चित्र स्थापित किए जाने की घोषणा की।

वीर शहीद केसरी चन्द के 103वें जन्मोत्सव
वीर शहीद केसरी चन्द के 103वें जन्मोत्सव

 

लैंसडाउन चौक का नाम बदलकर रख सकते है शहीद केसरी चन्द

उन्होंने देहरादून स्थित लैंसडाउन चौक का नाम शहीद केसरी चन्द के नाम पर रखे जाने संबंधी समिति की मांग पर विचार किये जाने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी वीरभूमि सैनिक बाहुल्य राज्य है और सैन्य परम्पराएं हमारी महान विरासत है। जिनमें एक बड़ा योगदान जनजातीय समाज का है, जिसका प्रतिनिधित्व शहीद केसरी चन्द ने बखूबी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम में जनजातीय समाज के योगदान को देखते हुए प्रधानमंत्री ने प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी। इस वर्ष भी यह कार्यक्रम प्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीर शहीद केसरी चन्द के पौत्र टी आर शर्मा एवं युवा गायक अभिनव चौहान आदि को सम्मानित किया तथा हारूल नृत्य पर आधारित पोस्टर भी जारी किया। इस अवसर पर विधायक सविता कपूर सहित जौनसार क्षेत्र के जन प्रतिनिधि एवं आम जनता उपस्थित थी।

 

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours