मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने बीते दिन सचिवालय में मसूरी पुनर्गठन जल आपूर्ति योजना के संबंध में समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को योजना पर तेजी से कार्य करते हुए निर्धारित समय सीमा से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव ने योजना को मार्च 2023 तक हर स्थिति में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समय से कार्य पूरा करने के लिए नाइट शिफ्ट में भी काम किया जाए। कार्य समय से पूर्ण हो, इसके लिए जिलाधिकारी से बात करके रात को रोड क्लोजर की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि कार्य को समय से पूर्ण करने हेतु फंड्स की समस्या नहीं होने दी जाएगी। गर्मियों से पूर्व पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने हेतु युद्ध स्तर पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है और कार्यों की प्रगति की साप्ताहिक रिपोर्ट मुख्य सचिव कार्यालय को प्रेषित की जाए। इस अवसर पर अपर सचिव पेयजल उदयराज सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours