देहरादून :- पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की अगर मौसम बिगड़ने से उत्तराखंड की चारधाम यात्रा प्रभावित हो रही है, तो इसमें विभागीय मंत्री क्या कर सकता है। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि चारों धामों की यात्रा के दौरान अब तक 3 लाख 78 हजार से ज्यादा श्रद्धालु चारों धामों में दर्शन कर चुके हैं और आने वाले दिनों में भी यह संख्या और बढ़ेगी।
मौसम के बदले मिजाज को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि वह सभी श्रद्धालुओं से अपील कर रहे हैं कि इस बदले मौसम के मिजाज पर सीनियर सिटीजन को खासतौर से यात्रा नहीं करनी चाहिए, और चारों धामों में जिस प्रकार से परिस्थितियां बदली है उसमें तो किसी भी सीनियर सिटीजन को यात्रा करने की सलाह सरकार नहीं दे रही है।
कोशिश यहीं होनी चाहिए कि जब मौसम साफ हो सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध हो तो यात्रा प्रारंभ करनी चाहिए। इसके साथ ही पर्यटन मंत्री ने कहा कि वह श्रद्धालुओं से भी अपील कर रहे हैं कि केदारनाथ सहित अन्य धामों में जब तक बारिश हो रही है तब तक उन्हें अपनी यात्रा स्थगित करनी चाहिए।
+ There are no comments
Add yours