चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने की बैठक

देहरादून:-  पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने बुधवार को चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा बैठक में कहा कि चारधाम यात्रा प्रदेश की प्रतिष्ठा का विषय है। इस मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं होगी। उन्होंने दो टूक निर्देश दिए कि यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों को गुमराह करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। साथ ही कहा कि हेली सेवाओं के टिकट ब्लैक करने वालों पर भी इस बार सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए। कैबिनेट मंत्री महाराज ने सचिवालय में हुई समीक्षा बैठक में बिंदुवार जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के स्वागत एवं अभिनंदन की संस्कृति को बढ़ाते हुए उनका स्वागत जय गंगोत्री, जय यमुनोत्री, जय बदरी विशाल व जय केदार के उद्घोष से होना चाहिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से चारों धामों व यात्रा मार्गों पर एसडीआरएफ, पुलिस, जल पुलिस, गोताखोर व ट्रैफिक पुलिस की तैनाती के व्यापक प्रबंध करने को कहा। साथ ही वाहनों की नियमित चेकिंग व्यवस्था पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर अधिकांशतया मार्ग अवरुद्ध होते हैं, उनका चिह्नीकरण कर वहां जेसीबी व अन्य मशीनों की व्यवस्था पर ध्यान दिया जाना चाहिए।

चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक लेते हुए मंत्री सतपाल महाराज
चारधाम यात्रा की समीक्षा बैठक लेते हुए मंत्री सतपाल महाराज

उन्होंने चारधाम यात्रा मार्गों पर चेक पोस्ट स्थापित कर वाहनों की नियमित चेकिंग के साथ ही चालकों, ट्रेवल एजेंसी आदि को यात्रा से संबंधित दिशा-निर्देश उपलब्ध कराने, प्रत्येक टैक्सी में प्रदेश में स्थापित विभिन्न सर्किट की जानकारी से संबंधित साहित्य रखने की व्यवस्था कराने, केदारनाथ व यमुनोत्री धामों में खच्चरों के खान-पान व विश्राम की समुचित व्यवस्था के दृष्टिगत पूर्व में बनी गाइडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश भी दिए।

May be an image of 8 people, people sitting, people standing and indoor

पर्यटन मंत्री ने कहा कि यात्रा मार्गों पर स्थित होटल, ढाबों आदि में भोजन एवं आवासीय सुविधा के सिलसिले में मूल्य सूची अनिवार्य रूप से चस्पा होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। इस बात पर भी जोर दिया कि धामों में फुट मसाज की उचित व्यवस्था की जाए। कैबिनेट मंत्री महाराज ने बैठक में पशुपालन, शहरी विकास व पेयजल विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। साथ ही अनुपस्थित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने यात्रा मार्गों पर अस्थायी चिकित्सा केंद्रों में चिकित्सक व स्टाफ की तैनाती के साथ ही जीवन रक्षक दवाओं, उपकरण, पोर्टेबल ऑक्सीजन सिलिंडर, एंबुलेंस, एयर एंबुलेंस की व्यवस्था के निर्देश भी दिए।

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours