लाहौर:- पाकिस्तान में आए दिन गोलीबारी और हत्या की खबरें सामने आती है। लेकिन दूसरों को खौफ में रखने वाले एक डॉन को ही इस बार गोली मार दी गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, लाहौर का ये अंडरवर्ल्ड डॉन एक शादी समारोह में शामिल होने गया था, तभी उसे गोलियों से भून दिया गया। दरअसल, लाहौर के माल परिवहन नेटवर्क के मालिक और डॉन अमीर बालाज टीपू को चुंग इलाके में एक शादी समारोह के दौरान अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। आरिफ अमीर उर्फ टीपू ट्रकवाला के बेटे अमीर बालाज टीपू को इस गोलीबारी का शिकार होना पड़ा। बता दें कि अमीर पर 2010 में भी अल्लामा इकबाल हवाई अड्डे पर एक घातक हमला हुआ था। पुलिस रिपोर्टों के अनुसार, हमलावर ने बालाज और दो अन्य मेहमानों पर गोलीबारी की, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। जवाबी हमले में बालाज के सहयोगियों ने फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप हमलावर की तत्काल मौत हो गई।
हालांकि, बचाने की तमाम कोशिशों के बावजूद बालाज की भी जिन्ना अस्पताल में मौत हो गई। स्थानीय अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, बालाज के दादा भी सदियों पुराने झगड़े में उलझे रहते थे, जिससे परिवार हिंसा से जुड़ गया। डॉन के अनुसार, बालाज के निधन की खबर से उनके समर्थकों में दुख और रोष फैल गया, जो उनके निधन पर शोक व्यक्त करने के लिए अस्पताल में एकत्र हुए। बालाज के निधन के बाद कई महिलाओं को अपनी छाती पीटते और अपराधियों की निंदा करते देखा गया, जबकि अन्य ने जोर-जोर से बालाज के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने कहा कि इलाके को सील कर दिया है और घटना की गहन जांच शुरू कर दी गई है। जांच का प्राथमिक ध्यान हमले के पीछे के मकसद को उजागर करना और हमलावर की पहचान करना है। रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
+ There are no comments
Add yours