उत्तराखंड:- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने टिहरी जनपद के प्रमुख सिद्ध पीठ मां चंद्रबनी के दर्शन करने पहुंचे,यह पहला मौका होगा जब कोई केंद्रीय मंत्री मां चंद्रबनी के दर्शन करने के लिए स्पेशल रूप से पहुंचा हो। टिहरी जनपद के खासपट्टी क्षेत्र के अंतर्गत देवप्रयाग विधानसभा और हिंडोला खाल ब्लॉक मुख्यालय की कुछ ही नजदीक मां चंद्रबनी सिद्ध पीठ है जहां हर रोज बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं लेकिन नवरात्रि के समय सिद्ध पीठ में श्रद्धालुओं की संख्या में बड़ा इजाफा देखने को मिलता है,दूरदराज से बड़ी तादाद में श्रद्धालु मां चंद्रबदनी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं,मां के दरबार में जो भी मनोकामना लेकर भक्त पहुंचते हैं, ऐसी मान्यता है कि भक्तों की मनोकामना जरूर पूर्ण होती है।
हिंदू कथाओं के अनुसार चंद्रबदनी मंदिर की कहानी उस समय की है जब माता सती के पिता पिता राजा दक्ष ने विशाल यज्ञ किया। इस अवसर पर शिव को अपमानित करने के लिए उन्हें यज्ञ का हिस्सा बनने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था। और देवी सती शिव के पिता के हाथों हुए अपमान को सहन नही कर सकी और आग में कूद गई और अनुष्ठान के प्रदर्शन में बाधा डाल दी। बाद में, क्रोधित शिव ने सती के जले हुए शरीर को उठाया और उनके निवास स्थान की ओर चल पड़े। इस पल में पृथ्वी हिंसक रूप से हिल गई और शिव को ऐसा करने से रोकने के लिए देवताओं और देवताओं की एक पूरी संख्या एक साथ आई।
शिव को समझाने में असमर्थ, विष्णु जी ने आखिरकार अपना चक्र भेजा और सती के जले हुए शरीर को नष्ट कर दिया था। जिससे देवी सती के शरीर के टुकड़े अलग अलग स्थानों पर जा कर गिरे थे और बाद में उन गिरे हुए स्थानों पर शक्ति पीठो का निर्माण किया गया था। ठीक उसी प्रकार आज जिस स्थान पर चंद्रबदनी मंदिर स्थापित है उस स्थान पर देवी सती शरीर का धड़ गिरा था।
+ There are no comments
Add yours