शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से उनके देहरादून स्थित शासकीय आवास पर मुलाकात की, इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष एवं शहरी विकास मंत्री के बीच प्रदेश के विकास एवं समसामयिक विषयों पर चर्चा वार्ता हुई।
इस मुलाकात के दौरान शहरी विकास मंत्री ने विधानसभा अध्यक्ष को एक पौधा भेंट किया। वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र को लेकर विभिन्न मुद्दों के समाधान के लिए शहरी विकास मंत्री से विस्तार में वार्ता की।
इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम कोटद्वार से संबंधित ट्रेचिंग ग्राउंड, एसटीपी प्लांट एवं नगर के सौंदर्यकरण सहित कई अन्य विषयों को लेकर बातचीत की। शहरी विकास मंत्री ने भी सभी मुद्दों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष को समाधान के लिए आश्वस्त किया।
+ There are no comments
Add yours