हरिद्वार:- हरिद्वार के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों बिजली चोरी रोकने को लेकर अभियान चल रहा है। गुरुवार को बिजली की चोरी की शिकायतों पर देहरादून बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने धनौरी और बडेढ़ी राजपूताना मे छापा मारा। छापे की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। विजिलेंस की टीमों ने अलग–अलग टीम बनाकर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया।
अलग अलग टीमों ने 19 लोगों के यहां बिजली चोरी पकड़ी है। वहीं, चेंकिग अभियान अब भी जारी है। टीम में निरीक्षक मारूत शाह, सहायक अभियंता विजिलेंस हनुमान सिंह रावत, धनजय कुमार, विकास कुमार, एसडीओ अश्वनी सिंह, अवर अभियता योगेंद्र रावत आदि शामिल रहे।
+ There are no comments
Add yours