मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून में ‘अपना घर’ बाल महिला उत्थान समिति के कार्यक्रम में अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के साथ दीपावली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने सभी बच्चों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने ‘अपना घर’ में रह रहे बच्चों के लिए की गई व्यवस्थाओं एवं बच्चों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों का अवलोकन भी किया। उन्होंने बेसहारा बच्चों के लिए कार्य कर रही बाल महिला उत्थान समिति के लोगों को इस सराहनीय कार्य के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री धामी ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा इन बच्चों के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। इस अवसर पर विधायक बृज भूषण गैरोला एवं सुरेश गड़िया भी उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours