देहरादून:- उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। वहीं बीते दिन पांच जिलों में 45 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। सक्रिय मामलों की संख्या 96 हो गई है। देहरादून जिले में सबसे अधिक 35 संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 45 मामले सामने आए हैं।
इसमें देहरादून जिले में 35, नैनीताल में 6, हरिद्वार में 2, पिथौरागढ़ व ऊधमसिंह नगर जिले में 1-1 संक्रमित मिला है। संक्रमित बढ़ने से सक्रिय मामलों का ग्राफ भी बढ़ रहा है। केंद्र सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए सैंपल जांच बढ़ाने निर्देश दिए थे, लेकिन अभी तक प्रदेश में औसतन प्रतिदिन 300 से 400 के बीच सैंपलों की जांच की जा रही है। मंगलवार को भी प्रदेश भर से जांच के लिए 322 सैंपल भेजे गए।
वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है, संक्रमण से सुरक्षा कवच देने के लिए सरकार ने कोविड टीकाकरण बढ़ाने के लिए निर्देश दिए हैं, लेकिन वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास वैक्सीन की कमी है। कई जिलों में कोविशील्ड वैक्सीन नहीं है। इसे देखते हुए सरकार ने केंद्र से एक लाख कोविशील्ड वैक्सीन की मांग की है। प्रदेश में लक्ष्य के सापेक्ष शतप्रतिशत लोगों को कोविड की पहली डोज लग चुकी है, जबकि 96 प्रतिशत को दूसरी और 27 प्रतिशत को बूस्टर डोज लगी है।
उत्तराखंड:- राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने बृहस्पतिवार को पर्यावरण नियमों का उल्लंघन करने पर दिल्ली…
उत्तराखंड:- पिथौरागढ़ में आयोजित सेना भर्ती के दौरान पूर्व सैनिकों द्वारा युवाओं के लिए लगाए…
उत्तराखंड:- सरकार ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए संशोधित शासनादेश जारी किया है। इसके तहत…
उत्तर प्रदेश:- महाकुंभ मेले के दौरान इस बार रिकॉर्ड संख्या में स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। मेले…
उत्तराखंड:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यात्रा प्राधिकरण का गठन कर अधिकारी अगले साल की…
देहरादून:- देहरादून चकराता के पास मोठी में दो मंजिला आवासीय छानी में भीषण आग लग…