ऋषिकेश: मिनरल वाटर की बोलते से भरा एक ट्रक हरिद्वार से ऋषिकेश आते समय सत्यनारायण मंदिर के पास अनियंत्रित होकर ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर पलट गया है. घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. बड़ा हादसा होते-होते टला है. बीच सड़क में ट्रक पलटने की वजह से ऋषिकेश से हरिद्वार जाने वाला रास्ता अवरुद्ध हो गया है. फिलहाल वाहनों की आवाजाही जारी रखने के लिए ऋषिकेश से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को दूसरी सड़क पर डायवर्ट किया गया है. मौके पर पुलिस क्रेन से ट्रक को बीच सड़क से हटाने के लिए प्रयास में जुटी हुई है.
रायवाला थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह 6 बजे मिनरल वाटर की बोतलों से भरा एक ट्रक हरिद्वार से ऋषिकेश आते समय सत्यनारायण मंदिर के पास अचानक ऋषिकेश हरिद्वार मार्ग पर पलट गया. बीच सड़क में ट्रक के पलटते ही वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई. सड़क चलते वाहन चालकों ने किसी तरह ट्रक के केबिन में फंसे ड्राइवर को सकुशल बाहर निकाला. पूछताछ में ड्राइवर ने नींद की झपकी आने की वजह से ट्रक से नियंत्रण खो देने की बात लोगों को बताई.
पढ़ें- रुड़की: घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, दो थानों को दी गई अलग-अलग जानकारी से उलझी पुलिससड़क पर जाम लगा तो सूचना मिलते ही रायवाला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पुलिस ने नेपाली फार्म से हरिद्वार जाने वाले वाहनों को दूसरी सड़क पर डायवर्ट कर जाम को खुलवाया. रायवाला थाना अध्यक्ष भुवन चंद पुजारी ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है. पुलिस ने ट्रक को भी सड़क से हटाने के लिए क्रेन बुला ली है. फिलहाल, दो घंटे से रास्ता अवरुद्ध है. जल्दी ही ट्रक को क्रेन से किनारे कर अवरुद्ध मार्ग को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा.
+ There are no comments
Add yours