उत्तराखण्ड

मंत्री रेखा आर्या की अनुपस्थिति पर अल्मोड़ा के गांववालों का गुस्सा फूटा

अल्मोड़ा जिले की विधानसभा से विधायक व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के भी पीड़ित परिवारों के घर नहीं पहुंचने और अस्पताल नहीं पहुंचने पर भी क्षेत्र के लोग नाराज हैं। इन लोगों का कहना है कि मंत्री न सही महिला होने के नाते तो रेखा आर्या को अपने जिले के लोगों का दर्द बांटने आना चाहिए था। बिनसर की आग में अपनों को खोने वाले लोग तो कुछ बोलने की स्थिति में ही नहीं हैं। गांव वाले नाराज हैं और बोले कि लगता है मंत्रियों और अधिकारियों की नजर में इन मौतों की कोई कीमत ही नहीं है। तभी तो पीड़ित परिवार के आंसू पोछने जिले की सोमेश्वर सीट से विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री रेखा आर्या तक ने मातमपुरसी का तकल्लुफ नहीं उठाया। हल्द्वानी से पता चला है कि घायलों को देखने के लिए उन्हें एसटीएच आना था लेकिन एन वक्त पर अपना कार्यक्रम टाल दिया।

बता दें कि, अल्मोड़ा के बिनसर अभयारण्य के जंगलों में लगी भीषण आग की चपेट में आकर चार कार्मिकों की असमय मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद पूरे अल्मोड़ा में मातम पसरा हुआ है लेकिन सरकार सिस्टम का जरा नजारा देखिए कि घटना के 30 घंटे बाद भी कोई मंत्री पीड़ित परिवारों के आसूं पोछने नहीं पहुंचा।

बिनसर हादसे में घायल श्रमिकों के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती होने की खबर मिलने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के परिजनों से भेंट की और घायलों का हाल जाना। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। शुक्रवार सुबह कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के बर्न वार्ड में तैनात चिकित्सकों से झुलसे श्रमिकों के बारे में जानकारी ली। बाद में उन्होंने झुलसे श्रमिकों से परिजनों से भी भेंट कर उन्हें दिलासा दिया।

इस दौरान उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता योगेश जोशी, हल्द्वानी के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेम पांडे, कानू बिष्ट, हिमांशु जोशी, पवन गयाल आदि थे। दोपहर 12:30 बजे डीएम वंदना सिंह भी एसटीएच पहुंचीं। उन्होंने बर्न वार्ड में भर्ती घायलों को देखा और अस्पताल में मिल रहे इलाज के बारे में जानकारी ली। बर्न वार्ड से बाहर आने के बाद डीएम ने घायलों के परिजनों से बातचीत कर घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने मौके पर मौजूद वन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार आदि थे।

 

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

सीतापुर: पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास बेरी के पेड़ से लटका मिला कक्षा आठ की छात्रा का शव

सीतापुर जिले के पिसावां थानाक्षेत्र के अंतर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पीछे बेरी के पेड़…

14 hours ago

देहरादून-हरिद्वार पुलिस की कोशिश रंग लाई, गुर्जर महापंचायत नहीं हुई आयोजित

देहरादून। सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की दिशा में देहरादून और हरिद्वार पुलिस के प्रयास सफल…

16 hours ago

बजट सत्र दून में होगा 18 से 24 फरवरी तक, वित्त मंत्री ने बताया जनहित की प्राथमिकता

बजट सत्र 2025-26 देहरादून में 18 से 24 फरवरी की अवधि के बीच आयोजित किया…

17 hours ago

तेजस्वी यादव ने गवर्नर से मिलकर नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई, कही ये बात

नीतीश सरकार लगातार हमलावर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान…

18 hours ago

सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की जान गई, ट्रक ने मारी टक्कर, परीक्षा देकर लौट रहे थे

किशनगंज में भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों बंगाल से…

18 hours ago

उत्तराखंड के सूर्याक्ष ने मुकाबला हारा, लेकिन अनुभव ने दिलवाया बड़ा जीत

बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में देहरादून निवासी सूर्याक्ष रावत भले ही हार गए हों, लेकिन…

20 hours ago