देहरादून : देहरादून के एसजीआरआर विवि में धरना दे रहे छात्रों में आक्रोश और बढ़ गया है। सोमवार को एक ने विवि की छत से कूदकर जान देने की धमकी तक दे दी। छात्र का कहना है कि विवि की ओर से छात्रों पर दर्ज कराए गए मुकदमे वापस लिए जाएं, वरना वह अपनी जान दे देगा। बता दें कि विभिन्न मांगों को लेकर कई छात्र विश्वविद्यालय में धरना दे रहे हैं। रविवार को 30 छात्रों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, प्रबंधन का आरोप है कि ये छात्र गैर वाजिब मांगों को लेकर धरना देते हुए विवि पर तमाम तरह के दबाव बना रहे थे। इसके साथ ही इन छात्रों पीजी कॉलेज में परीक्षा में भी बाधा डाली है।
इस आधार पर पुलिस ने बलवा, मानहानि और रंगदारी के आरोप में दो मुकदमे छात्रों पर दर्ज किए। पुलिस ने बताया कि न्यायालय ने विवि परिसर में 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इस स्थान पर अब किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। वहीं, इसके बाद छात्रों ने अब आंदोलन और तेज कर कर दिया है।
+ There are no comments
Add yours