दिल्ली के भीकाजी कामा प्लेस में बड़ा हादसा हुआ है। यहां डिवाइडर पार कर एक ऑडी कार ने दूसरी तरफ से आ रही अर्टिगा कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में अर्टिगा कार के ड्राइवर की मौत हो गई और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद ऑडी सवार कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ऑडी कार बरामद कर ली है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के जरिए ऑडी कार चलाने वालों का पता लग रही है।
कार-टेंपो की टक्कर में दो की मौत
अलीपुर इलाके में एक रिट्ज कार और आयशर टेंपो के बीच आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस आयशर को जब्त कर उसके चालक की तलाश कर रही है। घटना के समय कार में सवार चारों युवक सिंघु में अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। मृतक की शिनाख्त झंडा चौक नरेला निवासी पराश और सिंघू गांव निवासी हितेश के रूप में हुई है। वहीं घायलों की पहचान आदर्श कॉलोनी हिसार हरियाणा निवासी अमन और बांकनेर नरेला निवासी रोहित के रूप में हुई है।
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि 8 जनवरी की सुबह 11.30 बजे पुलिस को मेन जीटी रोड से ताजपुर की ओर जाने वाली सड़क पर कार और टेंपो में टक्कर होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि कार और टेंपो की आमने सामने की टक्कर हुई है। कार टेंपो में घुसी हुई थी। पता चला कि हादसे में कार में सवार चार लोग घायल हुए हैं।
ताजपुर निवासी रामनिवास अपनी कार से दो घायलों को पास के अस्पताल लेकर गए हैं। पुलिस दो अन्य घायलों को लेकर राजा हरिशचंद अस्पताल पहुंची। सभी गंभीर रूप से घायल थे। डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करने के बाद अमन को लोकनायक, पराश को मैक्स अस्पताल, रोहित को लोक नायक जबकि हितेश को गंगाराम अस्पताल में रेफर कर दिया। चारों बयान देने की हालत में नहीं थे।
ड्रग फ्री उत्तराखंड की ओर तेजी से बढ़ रहा है राज्य: मुख्यमंत्री धामी मुख्यमंत्री पुष्कर…
कन्नौज जिले में अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत निर्माणाधीन रेलवे स्टेशन का लिंटर भरभरा…
रामनगरी अयोध्या में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ को लेकर अयोध्या सज-धज…
उत्तराखंड में हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेल में महज 17 दिन शेष रह गए हैं।…
नालंदा में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। वहीं…
नैनीताल हाईकोर्ट ने निकाय चुनाव व पंचायत चुनाव कराने के लिए जारी आरक्षण नियमावली 2024…