उत्तर प्रदेश

भदैनी हत्याकांड: एक लाख का इनामी विक्की और उसका भाई गिरफ्तार, पांच हत्याओं का आरोप

बीते साल का चर्चित मामला यानी पांच लोगों के सामूहिक हत्याकांड मामले में भेलुपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्या के आरोपी एक लाख के इनामी विशाल गुप्ता उर्फ विक्की व उसके भाई प्रशांत गुप्ता उर्फ जुगनू को गिरफ्तार किया गया है। विशाल पर अपने चाचा समेत परिवार के पांच लोगों की हत्या का आरोप है। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस आयुक्त ने दोपहर तीन बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये विस्तृत जानकारी दी।

ये है पूरा मामला
भेलूपुर थाना क्षेत्र के भदैनी निवासी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता की पत्नी नीतू, बेटी गौरांगी और बेटों नमनेंद्र व सुबेंद्र का शव पांच नवंबर 2024 की सुबह उनके घर में मिला था। चारों की गोली मार कर हत्या की गई थी। राजेंद्र का शव रोहनिया थाना क्षेत्र के मीरापुर रामपुर स्थित उसके निर्माणाधीन मकान में मिला था।

राजेंद्र की भी गोली मार कर हत्या की गई थी। पड़ताल के बाद पुलिस इस नतीजे पर पहुंची कि अपने मां-बाप की हत्या का बदला लेने के लिए विक्की ने पूरे परिवार को खत्म कर डाला। विक्की के मां-बाप की हत्या का आरोप राजेंद्र पर था। इधर, तमाम प्रयास के बाद पुलिस को विक्की व उसके भाई को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।

घर पर चस्पा किया गया था नोटिस 
बता दें कि पुलिस ने विशाल गुप्ता के फरार होने के कारण उसके खिलाफ कोर्ट से कुर्की की कार्रवाई के लिए आदेश लेकर मारे गए राजेंद्र गुप्ता के घर पर कुर्की की नोटिस चस्पा किया गया था। इसके अलावा, मोहल्ले में डुगडुगी भी पिटवाई गई थी, जिससे पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़ा हुआ था। वहीं घटना के बाद पीड़ित परिवार की अकेली बची राजेंद्र गुप्ता की बुजुर्ग मां शारदा देवी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाते हुए निवेदन किया था कि पुलिस उनके मकान की कुर्की की कार्रवाई को रोकने के निर्देश दे।

 

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

युवक ने जोशियाड़ा झूला पुल से नदी में छलांग लगाई, क्विक रिस्पांस टीम ने तुरंत बचाया

उत्तरकाशी में गुरुवार को एक युवक जोशियाड़ा झूला पुल से भागीरथी नदी में कूद गया। लोगों ने…

3 hours ago

नीतीश कुमार ने शेखपुरा को दी बड़ी सौगात, 150 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया

गुरूवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रगति यात्रा के अंतर्गत शेखपुरा जिला के घाटकुसुम्भा प्रखंड के गगौर पंचायत पहुंचे।…

5 hours ago

रुद्रपुर में सीएम का दौरा, बच्चों से मुलाकात के बाद साइकिलिंग की, UCC को लेकर दिया बयान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बृहस्पतिवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर पहुंचे। इस दौरान सीएम के साथ…

6 hours ago

झूठी खबरों के जरिए राज्य की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले पोर्टल संचालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई

झूठी व भ्रामक खबरों के माध्यम से राज्य की छवि खराब करने का प्रयास करने…

7 hours ago

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुरू किया तीन दिवसीय दौरा, भतीजी की शादी में शामिल होने के लिए गांव पहुंचे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड पहुंचे हैं। पौड़ी…

8 hours ago

सात मार्च से राजभवन में पुष्प प्रदर्शनी, बैंड धुन से महकेंगे फूलों के रंग

राजभवन में इस साल वसंतोत्सव का आयोजन सात से नौ मार्च के बीच होगा। बुधवार…

8 hours ago