पौड़ी गढ़वाल:- उत्तराखंड सरकार ने हेमन्त द्विवेदी को श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति का नया अध्यक्ष नियुक्त किया है। वह कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से इस महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। शासन ने उनकी नियुक्ति को लेकर आधिकारिक आदेश जारी कर दिए हैं।
जारी आदेश के अनुसार, हेमन्त द्विवेदी को उत्तराखंड मंत्रिपरिषद विभाग के कार्यालय ज्ञापन संख्या-205/14/1/1/XXI/2022 टी.सी., दिनांक 25 अप्रैल 2025 में उल्लिखित सभी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही, अध्यक्ष के रूप में उनके कर्तव्यों, अधिकारों, दायित्वों और सेवा अवधि से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश अलग से प्रशासकीय विभाग द्वारा जारी किए जाएंगे।
गौरतलब है कि श्री बद्रीनाथ एवं श्री केदारनाथ मंदिर समिति राज्य की एक प्रमुख धार्मिक एवं प्रशासनिक संस्था है, जो चारधाम यात्रा के अंतर्गत दोनों धामों के संचालन, प्रबंधन एवं धार्मिक गतिविधियों की देखरेख करती है। समिति के अध्यक्ष का पद न केवल सामाजिक और धार्मिक दृष्टि से प्रतिष्ठित होता है, बल्कि तीर्थाटन और राज्य के धार्मिक पर्यटन की व्यवस्था में भी इसकी अहम भूमिका रहती है।
हेमन्त द्विवेदी की नियुक्ति की खबर सामने आने के बाद क्षेत्र के श्रद्धालुओं और स्थानीय जनप्रतिनिधियों में हर्ष का माहौल है। लोगों को विश्वास है कि उनके नेतृत्व में मंदिर समिति अधिक प्रभावशाली और व्यवस्थित ढंग से कार्य करेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं…
भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों को लेकर ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए…
चमोली जिले के जोशीमठ स्थित हेलंग के पास टीएचडीसी की सहायक कंपनी एचसीसी की जल…
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार सुबह सुल्तानपुरी में डीडीए द्वारा बनाए गए फ्लैट्स का निरीक्षण…
झारखंड के विभिन्न नगर निकायों को लंबे समय से मिल रही कचरा उठाव में अनियमितता…
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को बिहार दौरे पर हैं। वे पटना के…