“ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के तहत देहरादून पुलिस की बड़ी सफलता, अवैध गांजा तस्कर गिरफ्तार

थाना राजपुर

मुख्यमंत्री, उत्तराखंड के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिये SSP, देहरादून के निर्देशन में दून पुलिस द्वारा लगातार नशा तस्करो के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में SSP देहरादून द्वारा दिये गये आदेशों में दिनांक 19-11-2024 को थाना में राजपुर पुलिस द्वारा होटल /रेस्टोरेंट/ बार /वाहन तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर के माध्यम से पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि एक गाडी में बैठे व्यक्ति द्वारा भारी मात्रा में गांजा पश्चिमी उत्तर प्रदेश से लाकर देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार, विकासनगर आदि जगहों में बेचने हेतु आ रहा है , जिस पर पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान CSI तिराहा ओल्ड मसूरी रोड के पास से KIA गाड़ी नंबर UK07TD6895 को रोका गया तथा जब उक्त गाडी की तलाशी ली गई तो पुलिस को गाडी की डिग्गी में भारी मात्रा में अवैध गांजा बरामद हुआ, जिस पर गाडी में बैठे व्यक्ति बबलू को पुलिस द्वारा अन्तर्गत धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर थाना राजपुर में अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ का विवरण :-
पूछताछ में अभियुक्त बबलू द्वारा बताया गया कि वह पिछले काफी समय से अवैध गांजा /चरस की सप्लाई कर रहा है। अभियुक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मेरठ, मुजफ्फरनगर आदि जगह से जावेद नाम के आदमी के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध गांजा /चरस खरीदकर उसे देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश , विकासनगर आदि स्थानों में खासकर बस्ती में रह रहे लोगो को छोटी पुडिया बनाकर महेगें दामो में बेचता है तथा जहां-जहां डिमांड आती है उसी के हिसाब से उक्त गांजे को सप्लाई करता है, साथ ही जावेद द्वारा बताए गए व्यक्तियों को भी वह उक्त माल को सप्लाई करता है। जावेद भारी मात्रा में अवैध गांजा बिहार से कन्टेनर के माध्यम से पश्चिमी उत्तर-प्रदेश में मंगवाता है तथा उक्त कन्टेनर मरेठ, मुज्जफरनगर आदि स्थानो में खडे होते है, जहां पर उन पर रखे गांजा/चरस के बडे-बडे पैकेट पैडलर अपनी गाडीयो में रखकर उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यो में सप्लाई करते है। अभियुक्त भी दो-तीन दिन में एक बार अलग-अलग टैक्सी गाडियो में उक्त गांजा /चरस खरीद कर लाता है। देहरादून में भी अभियुक्त द्वारा सपेरा बस्ती, काठ बंगला बस्ती ,मथुरा वाला बस्ती,चंद्रभागा बस्ती आदि स्थानों में सप्लाई की जाती है।

अभियुक्त के अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

नाम पता अभियुक्त
बबलू पुत्र राजन निवासी-सपेरा बस्ती मथुरावाला थाना नेहरू कालोनी देहरादून , उम्र-32 वर्ष।

बरामदगी-
(1)- 60 किलो अवैध गांजा (अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग ₹ 15 लाख)
(2)- KIA गाडी नम्बर UK07TD6895

पुलिस टीम
1- उ0नि0 पी०डी० भट्ट, थानाध्यक्ष राजपुर
2- उ0नि0 संदीप कुमार, चौकी प्रभारी कुठाल गेट
3- कानि0 सुशील
4- कानि0 सतेन्द्र पंवार
5- कानि0 अमित भट्ट

 

लेखक के बारे में

Uttarakhand Jagran http://uttarakhandjagran.co.in

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है।

संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी
मोबाइल नंबर - +91-9548276184

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours