देश-विदेश

नकली नोटों का कारोबार, आगरा में युवक ने 10 हजार में खरीदे 20 हजार रुपये के नोट, खुफिया एजेंसियों ने शुरू की जांच

उत्तर प्रदेश:-  उत्तर प्रदेश के आगरा में चल रहे जनकपुरी महोत्सव में रविवार को 500 रुपये के नकली नोट खपा रहा युवक पकड़ा गया। मंगलवार को खुफिया एजेंसियों के अफसरों ने युवक से पूछताछ की। आरोपी ने बताया कि उसे मथुरा के विनोद ने 10 हजार रुपये में 20 हजार के नकली नोट खपाने के लिए दिए थे। अब एजेंसियों को विनोद की तलाश है। आरोपी को जेल भेजा गया है।

लक्ष्मी नगर जगदीशपुरा का आकाश शनिवार रात को जनकपुरी में झूले वालों और कई दुकानदारों को नकली नोट देकर गया था। झूले वालों ने रविवार को रुपये गिने तो दो हजार से अधिक नकली नोट निकले। इस पर उन्होंने सभी झूलेवालों को सतर्क कर दिया था।  रविवार रात आकाश दोबारा नकली नोट खपाने के लिए जनकपुरी पहुंचा तो लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपी से 500-500 रुपये के 33 नकली नोट बरामद किए। बाकी साढ़े तीन हजार रुपये वह जनकपुरी में चला चुका था।

मंगलवार सुबह इंटेलीजेंस ब्यूरो (आइबी), एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (एटीएस) और विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने घंटों पूछताछ की। आकाश ने बताया कि वह मथुरा में एयरटेल फाइबर में इंस्टालेशन का काम करता है। उसके साथ मथुरा का विनोद भी काम करता है। विनोद ने मेले में नकली नोट चलाने का आइडिया दिया था।

कहा कि भीड़ अधिक होने के चलते वहां दुकान लगाने वाले नोट पर अधिक ध्यान नहीं देते हैं। विनोद ने ही उसे 10 हजार लेकर 20 हजार के नकली नोट दिए थे। आकाश ने बताया कि विनोद काफी पहले से यह काम कर रहा है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया आरोपी को जेल भेज दिया गया।

पुलिस को गुमराह करने का किया प्रयास

आकाश ने पुलिस और खुफिया एजेंसियों को गुमराह करने का प्रयास किया। बताया कि उसने गूगल पर नकली नोट वालों का नंबर तलाश किया था। पुलिस ने मोबाइल की हिस्ट्री चेक की तो उसका झूठ पकड़ा गया। इसके बाद आरोपी ने बताया कि उससे दिल्ली के एक युवक ने संपर्क किया था।

उससे 10 हजार में 10 हजार नकली नोट देने की बात तय हुई थी। वहां नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास एक कूड़ेदान में पॉलिथीन में नकली नोट डाल गया था। एजेंसियों ने जब सख्ती की तो उसने विनोद का नाम लिया। आरोपी आकाश के परिवार में मां के अलावा पत्नी दो बच्चे हैं।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

ऑनलाइन इंटरनेशनल फ्लाइट बुकिंग के नाम पर देश-विदेश में ठगी करने वाले गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश

थाना राजपुर :- देहरादून पुलिस को गोपनीय माध्यम से राजपुर क्षेत्र कैनाल रोड के पास…

4 hours ago

धन शोधन मामले में जमानत मिली, ईडी के खिलाफ सत्येंद्र जैन की कानूनी लड़ाई जारी

राउज एवेन्यू कोर्ट शुक्रवार को धन शोधन मामले में दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन…

5 hours ago

नारायण दत्त तिवारी की जयंती पर मुख्यमंत्री ने अर्पित किए श्रद्धा सुमन, विकास कार्यों की याद दिलाई

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी…

5 hours ago

खाद्य सुरक्षा टीम आईआईटी पहुंची, खाने के सैंपल लिए और चूहों से निपटने की योजना बनाई जाएगी

रुड़की:- आईआईटी रुड़की की राधा कृष्ण मेस में चूहे निकलने के बाद आज खाद्य सुरक्षा…

7 hours ago

मुख्यमंत्री धामी की घोषणा, समान नागरिक संहिता के क्रियान्वयन के लिए शीघ्र होगी मंत्रिमंडल की बैठक

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता की नियमावली का ड्राफ्ट तैयार हो गया है। नियमावली का…

8 hours ago

आईआईटी रुड़की में हंगामा, मेस में चावल में मिले चूहे, छात्रों का विरोध

रुड़की :- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की के राधा-कृष्ण भवन की मेस में सब्जी की…

8 hours ago