उत्तराखण्ड

फर्जी जमीन का मामला दर्ज, देहरादून में नगर निगम पार्षद और पूर्व पार्षद पति पर फर्जीवाड़े का मामला दर्ज, जांच जारी

देहरादून:-  राजधानी देहरादून में जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर फर्जीवाड़ा करने के एक और नया मामला सामने आया है। इस बार आरोप देहरादून नगर निगम की निवर्तमान पार्षद और उनके पूर्व पार्षद पति पर लगा है।  दोनों के खिलाफ देहरादून के रायपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। आरोप है कि, दोनों ने देहरादून नगर निगम की जमीन ही बेच दी। इसी तरह आरोपी दंपति ने करीब एक करोड़ 30 लाख रुपए की ठगी की।  आरोप है कि सहस्त्रधारा रोड पर देहरादून नगर निगम की करीब 6 बीघा जमीन है, जिसका सौदा पार्षद ने अपने पति के साथ मिल कर किया था इस मामले में बलबीर रोड निवासी असलम खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

असलम खान ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनकी मुलाकात निर्वतमान पार्षद और उनके पूर्व पार्षद पति से हुई थी। दोनों राजनीतिक पार्टी के बड़े नेता है।  आरोप है कि दोनों ने असलम खान को अपने राजनीतिक रसूख का हवाला देते हुए प्रस्ताव दिया कि देहरादून नगर निगम की जमीन बिकाऊ है, जिसे वो उसे दिलवा देंगे इसमें असलम खान को अच्छा खासा मुनाफा होगा. सभी जिम्मेदारी उनकी होगी।  असलम खान दोनों की बातों में आ गया और जमीन खरीदने के लिए तैयार हो गया. असलम खान ने अपने कुछ जानकारों का भी जमीन खरीदने में शामिल कर लिया। आरोप है कि, दंपति ने सहस्त्रधारा रोड पर आईटी पार्क के पास जमीन दिखाई इसके बाद दोनों ने पीड़ित से अलग- अलग तरीखों में करीब एक करोड़ 30 लाख रुपए लिए।

आरोपों के अनुसार 24 जुलाई 2022 को नगर निगम में अग्रिम धनराशि जमा करने के नाम पर 19 लाख रुपए लिए गए। 26 जुलाई 2022 को पटवारी, तहसीलदार और मुख्य सचिव कार्यालय में जमा करने के नाम पर 15 लाख रुपए लिए गए।  31 जुलाई 2022 को पंचायत में क्लीरियन्स के लिए जमा करने के नाम पर पांच लाख रुपए लिए गए। दो अगस्त को नगर निगम में जमा करने के नाम पर 15 लाख रुपए लिए गए। पांच अगस्त को स्टाम्प शुल्क और नगर निगम अधिकारी जगदीश लाल के नाम पर 19 लाख रुपए लिए गए।

दस अगस्त 2022 को नगर निगम के चपरासी को दिलवाने के नाम पर छह हजार रुपए लिए गए और दाखिल खारिज क नाम पर साढ़े दस लाख रुपए लिए गए। 20 अगस्त को सेल डिड पंजीकृत कराने के नाम पर साढ़े तीन लाख रुपए लिए गए।  उसके बाद पति-पत्नी ने पीड़ित को नगर निगम की एक अन्य भूमि टचवुड स्कूल के पास सहस्त्रधारा रोड दिखाई गई और उसकी औपचारिकता, अनुमति और खरीदने के नाम पर अलग-अलग तारीखों में 29 लाख 20 हजार रुपए लिए।  उसके बाद दोनों ने एक और जमीन अमृत फार्म के पास दिखाई, जिसके एवज में 20 सितंबर 2023 को साढ़े पांच लाख लिए गए। इस तरह से पति पत्नी ने पीड़ित से कुल 1,31,76,000 रुपए लिए गए थे।

लेकिन काफी समय बाद भी जमीनों की रजिस्ट्री नहीं हुई, पीड़ित ने जब अपने स्तर पर मामले की खोजबीन की तो पता चला कि देहरादून नगर निगम की कोई संपत्ति बिकाऊ नहीं है।  सम्पत्ति ट्रांसफर से सम्बन्धित पत्रावली न तो शासन में है न ही कभी नगर निगम में दाखिल की गई है। ये जानकारी मिलते ही पीड़ित के पैरे तले की जमीन खिसक गई। आरोप है कि जब पीड़ित ने आरोपी दंपति से अपने रुपए वापस मांगे तो उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी। वहीं इस मामले में एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि, पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है। आरोपियों ने नगर निगम की जमीन बेचने के नाम पर अलग-अलग विभाग के नाम पर पर रुपए देने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

पूर्व CM जयराम ठाकुर ने पीएम मोदी से की भेंट, हिमाचल में भारी बारिश से हुए नुकसान पर चर्चा

नई दिल्ली – हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…

6 hours ago

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा का बयान: खेल ही नौजवानों को नशे की लत से दूर रख सकता है

मोहाली – पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि युवाओं को नशे…

7 hours ago

उत्तराखंड में अब धर्मांतरण कराना पड़ेगा महंगा, CM धामी ने SIT जांच के दिए आदेश

देहरादून – उत्तराखंड सरकार राज्य में धर्मांतरण की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम…

8 hours ago

हादसे के बाद हरकत में सरकार: CM धामी ने दिए मंदिरों की व्यवस्था में बदलाव के निर्देश

हरिद्वार – 27 जुलाई को हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की…

8 hours ago

जांच के घेरे में ‘फर्जी’ स्वतंत्रता सेनानी: सीएम धामी का SIT जांच का फैसला

उत्तराखंड में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर आरक्षण का लाभ उठाने के लिए फर्जीवाड़े का…

10 hours ago

पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत पर MLA उमेश कुमार का बड़ा हमला, लगाए आरोपों की झड़ी

देहरादून – उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। खानपुर विधायक…

1 day ago