देहरादून:- उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार द्वारा लिखी गई पुस्तक साइबर एनकाउंटर्स का आज लोकार्पण किया गया, यह पुस्तक प्रभात प्रकाशन में भी प्रकाशित हो चुकी है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की और पुस्तक का लोकार्पण किया। इस पुस्तक में पुलिस और साइबर अपराधियों के बीच घटित सच्ची घटनाओं को कहानी में रूपांतरित कर लिखा गया है, लगभग 12 कहानियों से बनी हुई यह पुस्तक लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करने का काम करती है।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा आधुनिक तकनीकी के दौर में सही जानकारी और जागरूकता से साइबर ठगी से बचा जा सकता है। इसलिए आवश्यक है कि हम साइबर सुरक्षा से संबंधित विषयों के प्रति समाज में जागरूकता फैलाने के लिए संकल्पित हों।
जहां एक समय विपक्ष के लोग डिजिटल वित्तीय लेन-देन का मजाक उड़ाया करते थे वहीं आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्व का सबसे अधिक डिजिटल वित्तीय लेन-देन करने वाला देश बन गया है।
वहीं इस पुस्तक में किस तरह साइबर ठगों ने कई लोगों को विभिन्न कारणों से अपना शिकार बनाया और किस तरह पुलिस उन्हें पकड़ने के कामयाब साबित हुई यह सब इस पुस्तक में कहानी के रूप में लिखा गया है। इस पुस्तक को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो मध्यम से खरीद कर पढ़ सकते हैं। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी , डीजीपी अशोक कुमार , पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी , दून विश्वविधालय की कुलपति प्रो- सुरेखा डंगवाल , एवं पुलिस विभाग के अधिकारी अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।
+ There are no comments
Add yours