मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज अपने निजी आवास नगला तराई में वृक्षारोपण किया, इसके अलावा उन्होंने राधा स्वामी सत्संग परिसर में भी पौधे रोपे, इस मौके पर उन्होंने प्रदेश की जनता को प्रकृति के पर्व हरेला की बधाई दी, साथ ही लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने की अपील की।
उत्तराखंड में प्रकृति पूजन का प्रतीक हरेला लोक पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, हरेला पर्व हर साल 15 जुलाई से लेकर 14 अगस्त तक मनाया जाता है, कुमाऊं में इस पर्व को धूमधाम के साथ मनाया जाता है, इस दौरान जगह-जगह पौधरोपण किया जाता है, जिससे हरियाली बढ़ सके और पर्यावरण को संरक्षित भी किया जा सके।
सीएम धामी ने कहा कि इस बात की महत्ता को समझना होगा कि पर्यावरण का हमारे जीवन में क्या महत्व है, हमें पौधे लगाने तक ही सीमित नहीं रहना है, बल्कि, पौधों के संरक्षण एवं संवर्धन पर भी ध्यान देना होगा। ताकि पौधे न सूखें, साथ ही बताया कि वन विभाग व उद्यान विभाग आपस में समन्वय बनाकर इस दिशा में सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
+ There are no comments
Add yours