देहरादून : मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने सचिवालय में अगस्त्यमुनि रूद्रप्रयाग में स्पोर्ट्स स्टेडियम के सम्बन्ध में वित्त व्यय समिति की बैठक ली। इस दौरान समिति द्वारा 1765.61 लाख रूपए लागत की योजना को सहमति प्रदान की गई। उन्होंने अगस्त्यमुनि रूद्रप्रयाग में स्पोर्ट्स स्टेडियम के लिए स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित कर अन्य खेल सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा प्रदेशभर के लिए अगले 5-10 सालों का व्यापक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेशभर में आवश्यकता के आधार पर खेल सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को खेलने के लिए मैदान और अन्य सुविधाएं मिलने लगेंगी तो प्रदेश के युवा नशे एवं अन्य गलत कार्यों की ओर नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों के खेल मैदानों में क्षेत्र की आवश्यकता आधारित खेल की आधारभूत संरचनाओं के निर्माण पर फोकस किया जाए। इससे स्कूल एवं स्थानीय लोग इन खेल मैदानों का लाभ उठा पाएंगे।
इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, अपर सचिव विजय कुमार जोगदण्डे सहित अपर सचिव एवं निदेशक खेल जितेन्द्र कुमार सोनकर उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours