उत्तराखण्ड

सीएम आंचल अमृत योजना आंचल का पौष्टिक दूध अब पर्वतीय स्कूलों के बच्चे भी पिएंगे

उत्तराखंड में आज भी 18,000 बच्चे कुपोषण की चपेट में हैं, पर्वतीय जनपदों के बच्चे जहां एक तरफ पौष्टिक आहार के लिए तरस रहे हैं वहीं सरकार की आंचल अमृत योजना के तहत अब मिल सकेगा बच्चों को पौष्टिक दूध, कुपोषण के शिकार हो रहे बच्चों को कुपोषण से बचाने के लिए मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना शुरू की गई है पर्वतीय जनपदों के बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इस योजना को शुरू किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को सप्ताह में एक बार पौष्टिक दूध पीने को मिलेगा। आज से अल्मोड़ा के संकुल केंद्रों में दुग्ध चूर्ण पहुंचने शुरू हो गए हैं।
दुग्ध संघ अल्मोड़ा के प्रधान प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा अल्मोड़ा को जारी पत्र में कहा है कि उप सामान्य प्रबंधक/नोडल अधिकारी, आंचल अमृत योजना, यूसीडीएफ लिमिटेड हल्द्वानी के कार्यालय से जारी निर्देशों के अनुसार “मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना” के अंतर्गत प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को सप्ताह में एक बार क्रमशः 10 ग्राम एवं 15 ग्राम फोर्टीफाइड मीठा सुगंधित दूध चूर्ण वर्तमान में 7 सप्ताह हेतु उपलब्ध कराया जाना है। अत‌एव संस्था द्वारा संकुलवार उपलब्ध मात्रा में दुग्ध चूर्ण संकुल केंद्र तक पहुंचाया जा रहा है। प्रथम बार की आपूर्ति के साथ प्रत्येक विद्यालय को जार, मापक, चम्मच, एवं पम्पलेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने शिक्षा अधिकारी से अनुरोध किया है कि वह अपने स्तर से भी संकुल प्रभारियों को योजना के सही क्रियान्वयन हेतु निर्देशित करने का कष्ट करें।

पत्र की प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु निम्न लोगों को भेजी गई है –

१- प्रभारी स्टोर, दुग्ध संघ अल्मोड़ा जिसमें उन्हें निर्देशित किया गया है कि पी एंड आई, से समन में स्थापित करते हुए संलग्न सूची के अनुसार विद्यालयों में ग्रीष्मा अवकाश से पहले संकुलवार आवंटित मात्रा के अनुसार दूग्ध चूर्ण एवं प्रत्येक विद्यालय हेतु (संकुल विद्यालयों की संख्या के अनुसार) एक – एक जार, मापक, चम्मच एवं पम्पलेट संकुल केंद्र तक पहुंचाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

२- प्रभारी पी एंड आई, दुग्ध संघ अल्मोड़ा को इस निर्देश के साथ की उपरोक्त अनुसार दुग्ध चूर्ण वितरण कराए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

३- प्रभारी एम आई एस/ प्रभारी यातायात दुग्ध संघ अल्मोड़ा को इस निर्देश के साथ की उपरोक्त अनुसार आवश्यकता अनुसार वाहन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
४- प्रभारी वित्त एवं लेखा दुग्ध संघ अल्मोड़ा।
५- समस्त संकुल प्रभारी, जनपद अल्मोड़ा को इस अनुरोध के साथ की संलग्न सूची के अनुसार प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में उपरोक्त अनुसार सामग्री का वितरण करवाने का कष्ट करें।
६- सहायक निदेशक महोदय, डेयरी विकास विभाग, अल्मोड़ा।
७-प्रबंध निदेशक महोदय यू सी डी एल लिमिटेड हल्द्वानी नैनीताल।
जैसा की ज्ञात है की उत्तराखंड मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना का उद्देश्य यह है कि इसके माध्यम से बच्चों को उचित पोषण मिलेगा व कुपोषण के खतरे को रोकने में मदद मिलेगी। पहले योजना के तहत 3 से 6 साल के बच्चों को मुफ्त दूध मिल रहा था। अब कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को भी यहां पोष्टिक दूध मिलेगा।
इस योजना का प्राथमिक फोकस यह सुनिश्चित करना है कि राज्य में स्वस्थ बच्चे हो जो देश के भविष्य के लिए जरूरी है व सुरक्षित बनाने में आवश्यक है।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

ऋषिकेश के कारोबारी से ठगी का खुलासा: 400 डॉलर असली, फोटो भेजकर किया गया सौदा

ऋषिकेश के कारोबारी से डकैती के आरोपियों में किसी के पास 20 हजार डॉलर नहीं…

4 hours ago

बिहार में होगी बड़े पैमाने पर बहाली, सीएम नीतीश कुमार ने 6837 को सौंपे नियुक्त पत्र

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6,837 नवनियुक्त कनीय अभियंताओं और अनुदेशकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में…

4 hours ago

स्टेडियम में खिलाड़ियों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, उत्साहवर्धन के लिए साथ बैठकर किया भोजन

देहरादून महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम में नेशनल गेम्स की अगल-अलग खेल स्पर्धाएं चल रही हैं।…

5 hours ago

पहली बार जंगल में आग के खतरे का बुलेटिन जारी करेगा मौसम विभाग

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग बारिश, अतिवृष्टि आदि को लेकर पूर्वानुमान जारी करता रहा है। अब…

6 hours ago

उत्तराखंड में सीएम योगी आदित्यनाथ की यात्रा, जानें उनके प्रस्तावित कार्यक्रम के बारे में

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छह फरवरी को भतीजी की शादी में शामिल होने…

7 hours ago

सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, चार गंभीर घायल; तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी

जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई…

7 hours ago