मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अग्निपथ योजना के माध्यम से नौजवानों के लिए भारतीय सेना के द्वार खोलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के माध्यम से भारत की सैन्य ताकत को मजबूती मिलने के साथ ही युवाओं के कौशल और प्रतिबद्धता में भी खासा सुधार आएगा।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत जो जवान चार साल बाद यहां से निकलेंगे, उत्तराखंड सरकार ऐसे अग्निवीरों को पुलिस भर्ती में प्राथमिकता देगी। मुख्यमंत्री धामी ने बलवीर रोड स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में कहा कि भारतीय रक्षा व्यवस्था में पिछले कुछ सालों में कई बड़े सुधार देखने को मिले हैं। अग्निपथ योजना को लागू करने का जो निर्णय लिया गया है, उससे देश के नौजवान चार साल की सेवा सेना में दे सकेंगे। इस योजना से अग्निवीर तैयार किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय सेना को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने की दृष्टि से यह ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। सेना की चार साल की नौकरी के बाद युवाओं को भविष्य के लिए अन्य अवसर दिए जाएंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने इस योजना को भारतीय सेना को विश्व में सर्वश्रेष्ठ सेना बनाने व योग्य नागरिक तैयार करने वाला बताया।
+ There are no comments
Add yours