केरल:- राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) के अधिकारियों ने कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 6.68 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की है। इस कोकीन की तस्करी के आरोप में एक केन्याई नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।
डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने केन्याई नागरिक करंजा माइकल नगांगा को रोका, जो पिछले हफ्ते मस्कट के रास्ते इथियोपिया से कोच्चि पहुंचा था। डीआरआई को सूचना मिली थी कि केन्याई नागरिक के पास ड्रग्स है। हालांकि उसकी और उसके सामान की तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद डीआरआई ने एक अस्पताल में आरोपी के शरीर का एक्स-रे कराया, जिसमें आरोपी के पेट में किसी संदिग्ध वस्तु के होने का पता चला। आरोपी ने ड्रग्स के पैकेट को निगल लिया था।
डीआरआई की टीम ने आरोपी को एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आरोपी के पेट से संदिग्ध पैकेट को निकाला गया। डीआरआई के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के पेट से 50 कैप्सूल मिले, जिनमें ड्रग्स छिपाई गई थी। जब्त की गई ड्रग्स करीब 668 ग्राम है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 6.68 करोड़ रुपये है। आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे रिमांड पर भेजने का आदेश दिया गया। अधिकारियों का कहना है कि तस्करी के लिए कोच्चि एयरपोर्ट रेड अलर्ट पर है क्योंकि यहां से ड्रग्स तस्करी के कई मामलों का खुलासा हुआ है।
+ There are no comments
Add yours