हल्द्वानी:- हल्द्वानी में आयुक्त दीपक रावत ने सोमवार शाम नगर निगम के पास नहर कवरिंग के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को नगर निगम के बराबर में स्थित गूल को भी कवर करने को कहा। दरअसल आयुक्त रावत शाम को नैनीताल से हल्द्वानी लौट रहे थे। जैसे ही वह नगर निगम के समीप पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी रुकवा ली और सिंचाई विभाग की ओर से कराए गए नहर कवरिंग कार्य का निरीक्षण करने लगे।
उन्होंने कहा कि नगर निगम के बराबर में गूल काफी गहरी है और यहां कभी भी हादसा हो सकता है। लिहाजा सिंचाई विभाग इसे भी कवर कराए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से समस्याएं भी जानी। इसी दौरान मल्ला गोरखपुर क्षेत्र से हारमोनियम और गिटार की आवाज सुन आयुक्त वहां चल रही संगीत की क्लास में पहुंच गए। कुछ देर उन्होंने वहां मौजूद बच्चों के साथ भक्ति संगीत का आनंद भी लिया। बच्चों ने आयुक्त के साथ सेल्फी भी ली। इस मौके पर नगर आयुक्त विशाल मिश्रा मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours