उत्तराखंड सचिव का फोटो लगाकर एक अज्ञात व्यक्ति ने लोगों को मैसेज किए। सचिव ने इसको लेकर साइबर थाने में तहरीर दे दी हैं।
राज्य में साइबर ठगी को रोकने के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन साइबर ठग लगातार सक्रिय हैं।
सचिव सिंचाई हरिचंद्र सेमवाल ने बताया कि किसी व्यक्ति ने अलग नंबर से व्हाट्सएप डीपी में उनका फोटो लगाकर अपना अकाउंट बनाया है और वह सभी को मैसेज भी कर रहा है
हरीश चंद्र सेमवाल ने लोगों से अपील की है कि ऐसे व्यक्तियों से सतर्क और सावधान रहे ताकि आपके पदनाम का गलत इस्तेमाल ना हो।
सचिव सेमवाल ने साइबर थाने में तहरीर दे दी है और एसएसपी देहरादून को लेटर लिखा है जिसमें लिखा है कि मोबाइल नंबर 7076522681 मैं डीपी पर मेरी फोटो लगाई है वह लोगों को संदेश प्रसारित कर रहा है संभावना है कि यह व्यक्ति लोगों को ब्लैकमेल अथवा मेरे पदनाम का दुरुपयोग कर सकता है।
+ There are no comments
Add yours