बिहार:- नये साल के पहले दिन पूरा बिहार ठंड की चपेट में है। सर्द पछुआ हवा ने ठिठुरन बढ़ा दी है। पटना, सीतामढ़ी, पूर्णिया, अररिया, मुजफ्फरपुर, चंपारण, दरभंगा समेत कई जिलों में सुबह धूप नहीं निकली है। पिछले 24 घंटे में पटना का अधिकतम तापमान 19.5 डिग्री रहा। वहीं पिछले 48 घंटे में चार डिग्री तक न्यूनतम पारा गिरा है। कई इलाकों में घना कोहरा दिखा। मौसम विभाग की मानें तो छह जनवरी से कोल्ड वेव जैसे हालात होंगे। इसलिए बढ़ते ठंड को लेकर सावधानी बरतें।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में बिहार के कई शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान पूर्णिया का 23.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं दरभंगा का 22.4 डिग्री, मधेपुरा का 22 डिग्री, भागलपुर 21.5 डिग्री, खगड़िया का 21.3 डिग्री और सबसे कम पटना का 19.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं सबसे ज्यादा ठंड सहरसा में पड़ी। यहां का 8.5 डिग्री सेल्सियस रहा। इसके बाद समस्तीपुर में 10.2 डिग्री, गया का 11.6 डिग्री, बांका का 11 डिग्री, पूर्णिया का 13.8 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 13.7 डिग्री, पटना का 14.2 डिग्री और गोपालगंज का 14.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन तक अधिक ठंड का एहसास होगा।
मुजफ्फरपुर में भी सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला रहा। बढ़ते ठंड को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। डीएम ने कहा कि हालांकि अभी शीतलहर जैसी कोई स्थिति नहीं है। हालात पर नजर रखी जा रही है। अभी तापमान में कमी आई है आने वाले दिनों में पारा और भी गिर सकता है। इसे लेकर हमारी पूरी तैयारी है। जिला प्रशासन की ओर से ठंड से राहत के लिए सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इसके बाद आम आदमी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
बजट सत्र 2025-26 देहरादून में 18 से 24 फरवरी की अवधि के बीच आयोजित किया…
नीतीश सरकार लगातार हमलावर रहे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने आज राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान…
किशनगंज में भीषण सड़क हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। तीनों बंगाल से…
बैडमिंटन के फाइनल मुकाबले में देहरादून निवासी सूर्याक्ष रावत भले ही हार गए हों, लेकिन…
बदरीनाथ धाम की शीतकालीन यात्रा बेहतर चल रही है। यात्रा के दौरान पड़ावों पर जहां…
तड़के सुबह सहसपुर क्षेत्र में धर्मावाला चेकपोस्ट पर मोटरसाइकिल सवार बदमाश द्वारा पुलिस चेकिंग प्वाइंट…