उत्तराखण्ड

जिलाधिकारी सोनिका ने त्यूनी चकराता के दूरस्थ क्षेत्र को दी बड़ी राहत

देहरादून :- जिलाधिकारी सोनिका द्वारा त्यूनी चकराता के निरीक्षण के दौरान बीमार व्यक्तियों के साथ आए तीमारदारों एवं महिलाओं ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी में अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा न होने के फलस्वरूप बीमार व्यक्तियों/विशेषकर धात्री महिलाओं को विकासनगर एवं देहरादून शहर आना पड़ता है। जिससे धन एवं समय की बर्बादी के साथ ही दुर्गम क्षेत्र होने के चलते सफर जोखिम भरा रहता है, जिस पर जिलाधिकारी सोनिका ने क्षेत्र के लोगों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी में अल्ट्रासाउण्ड की सुविधा मुहैया कराने के आवश्यक निर्देश दिए गए थे।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अल्ट्रासाउण्ड मशीन स्थापित कर दी गई थी। जिसका आज शुभारम्भ हो गया है प्रथम दिवस में 7-8 रोगियों की जांच/ परीक्षण किया गया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम को बधाई दी। वहीं क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।  जनपद देहरादून का त्यूनी क्षेत्र जिला मुख्यालय देहरादून से 180 किलोमीटर दूरी पर स्थित है, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्यूनी में अल्ट्रासाउंड मशीन ना होने से यहां निवास करने वाले सैकड़ों लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, अल्ट्रासाउंड मशीन के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार मांग की गई थी किन्तु समाधान नहीं हो सका।

जिलाधिकारी सोनिका

लेकिन जब यह प्रकरण स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी  सोनिका के सम्मुख रखा, जिस पर जिलाधिकारी ने स्थानीय लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द त्यूनी पर अल्ट्रासाउण्ड मशीन स्थापित करवाने का आश्वासन देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी की इस पहल एवं सराहनीय कार्य पर क्षेत्रवासियों ने बताया कि उन्होंने जनता से किए गए वादों को पूरा कर संवेदनशील अधिकारी का परिचय देते हुए लोगों में सरकार एवं प्रशासन के प्रति विश्वास बढाया है।‘
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ दिनेश चौहान, सोनोलॉजिस्ट डॉ के.एस चैहान, सीएचसी प्रभारी चकराता डॉ विक्रम चौहान, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र त्यूनी के प्रभारी डॉ नरेन्द्र राणा सहित स्वास्थ्य कर्मी एवं क्षेत्रवासी आदि उपस्थित थे।

Uttarakhand Jagran

हम आपके आस-पास की खबरों और विचारों के लिए एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करेंगे। हम सकारात्मक प्रभाव पैदा करने के लिए देश और समाज से जुड़ी खबरें और सूचनाएं परोसेंगे। हमारी टीम डिजिटल मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन प्रकाशन का काम करती है। संपर्क - गोवर्धन प्रसाद मनोरी मोबाइल नंबर - +91-9548276184

Recent Posts

यूपी के सुल्तानपुर में जेसीबी दुर्घटना में मां-बेटे की मौत, चालक मौके से फरार

यूपी के सुल्तानपुर में शनिवार दोपहर जेसीबी ने बाइक सवार मां-बेटे को टक्कर मार दी।…

15 hours ago

जंगल से भटककर हिरण रुड़की की पॉश कॉलोनी में घुसा, CCTV में कैद हुई चहल-पहल

जंगल से भटककर एक हिरण रुड़की की पॉश कॉलोनी में एक घर में घुस आया।…

15 hours ago

दिल्ली में प्रदूषण घटने के बाद रुकीं बसें चलने लगीं, गुरुग्राम-जयपुर-खाटू श्यामजी के यात्रियों को राहत

दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने के कारण छह दिन से बंद चल रही देहरादून से जयपुर,…

17 hours ago

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर दिल्ली सरकार ने उठाया कदम, केंद्रीय मंत्री से कृत्रिम वर्षा की मांग

राष्ट्रीय राजधानी में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार कृत्रिम वर्षा कराने की…

18 hours ago

शक्ति नहर में फंसा नीलगाय का बच्चा, एसडीआरएफ ने उसे सुरक्षित बाहर निकाला

देहरादून-शक्ति नहर में डूब रहे नीलगाय के बच्चे का एसडीआरएफ और उत्तराखंड पुलिस ने सकुशल रेस्क्यू किया। पुलिस चौकी…

19 hours ago