देहरादून जिले की तहसील सदर के अंतर्गत बिष्ट गांव में एक भवन बारिश के कारण खतरे की जद में आ गया है, भवन के आगे आंगन का भू-कटाव हो गया है, डीएम सोनिका सिंह से घर का निरीक्षण किया, साथ ही परिवार को पंचायत घर और रिश्तेदार के यहां शिफ्ट करने के लिए कहा गया, डीएम ने प्रभावित परिवार को टेंट, तिरपाल और खाद्य सामग्री भी वितरित की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने एसडीएम सदर को नियम के मुताबिक, भवन का आकलन करते हुए मुआवजा देने के निर्देश दिए, इसके बाद डीएम ने गोविंदगढ़ और बिंदाल नाले करे किनारे हुए भू-कटाव आदि स्थलों का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने गोविंदगढ़ में छोटे नाले के पास हुए भू-कटाव से एक मकान के खतरे की जद में आने की संभावना पर भू-कटाव वाले स्थल पर अधिशासी अभियंता, सिंचाई विभाग को सुरक्षा दीवार के लिए इस्टीमेट तैयार कर तत्काल सुरक्षा दीवार लगाने के निर्देश दिए।
वहीं, डीएम ने बिंदाल कांवली से सत्तोवाली घाटी गांधीग्राम तक स्थलीय निरीक्षण करते हुए भू-कटाव से बस्ती और रास्ते की सुरक्षा दीवार क्षतिग्रस्त होने के चलते अधिकारियों को इस्टीमेट तैयार कर सुरक्षा दीवार बनाने के निर्देश दिए।
डीएम सोनिका सिंह ने बताया कि बरसात के चलते सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में ऐसे स्थान जहां भू-कटाव एवं नदी नाले किनारे रह रहे लोगों को खतरा हो, उन्हें नजदीक सुरक्षित स्थान पर भेजने के निर्देश दिए हैं।
तहसील स्तर पर बनाए गए कंट्रोल रूम और बाढ़ चौकियों को 24×7 सक्रिय रहने के निर्देश दिए और संबंधित अधिकारियों को इसकी मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए, साथ ही आईआरएस सिस्टम से जुड़े विभागों के अधिकारियों को 24×7 मोबाइल फोन खुला रखते हुए प्राप्त हुई सूचना पर जल्द संज्ञान लेते हुए रिस्पांस करने के निर्देश दिए।
+ There are no comments
Add yours