दुनिया के कई हिस्सों में शनिवार का दिन धरती की हलचल के नाम रहा। सुबह से दोपहर तक 5 अलग-अलग देशों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में डर और दहशत फैल गई। भारत सहित पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, टोंगा और पापुआ न्यू गिनी में रिक्टर स्केल पर 4.0 से लेकर 6.5 तीव्रता तक के भूकंप आए।
भारत में भूकंप के झटके जम्मू-कश्मीर के राजौरी और पुंछ जिलों में महसूस किए गए। झटकों की वजह से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। हालांकि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है लेकिन लोगों के बीच डर बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए सतर्कता बरतने की अपील की है। भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में धरती कांपी लेकिन किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है। वहीं ताजिकिस्तान में रिक्टर स्केल पर 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। यह भूकंप जमीन से 110 किलोमीटर की गहराई में आया था।
प्रशांत महासागर क्षेत्र के दो देशों टोंगा और पापुआ न्यू गिनी में भी आज भूकंप के झटके दर्ज किए गए। टोंगा में भूकंप की तीव्रता 6.5 के आसपास मापी गई, जो एक गंभीर श्रेणी में आता है। वहीं पापुआ न्यू गिनी में भी रिक्टर स्केल पर 5.4 तीव्रता का भूकंप आया। हालांकि अब तक किसी भी देश से जानमाल के नुकसान की पुष्टि नहीं हुई है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी (NCS) और अमेरिकी भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इन सभी देशों में भूकंप की पुष्टि की है। वैज्ञानिकों का मानना है कि टेक्टोनिक प्लेट्स की हलचल के कारण लगातार इस तरह के झटके महसूस हो रहे हैं। विशेषज्ञों ने लोगों से सतर्क रहने और भूकंप के समय जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है।
नई दिल्ली – हिमाचल प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र…
मोहाली – पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने कहा कि युवाओं को नशे…
देहरादून – उत्तराखंड सरकार राज्य में धर्मांतरण की घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम…
हरिद्वार – 27 जुलाई को हरिद्वार स्थित प्रसिद्ध मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ की…
उत्तराखंड में स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर आरक्षण का लाभ उठाने के लिए फर्जीवाड़े का…
देहरादून – उत्तराखंड की राजनीति में एक बार फिर हलचल मच गई है। खानपुर विधायक…